किसानो की फसले बर्बाद अधिकारी नही ले रहे सुध, एक दर्जन गांवों के किसानो की फसले चौपट

0

जितेंद्र राठौड़, झकनावदा
झकनावदा सहित आसपास के पंचायत कुंभाखेडी भेरूपाडा बखतपुरा तारखेडी मोकमपुरा सेमलिया सहित एक दर्जन से अधिक पंचायतो के करीब 35 गांवों के किसानो की फसल पुरी तरह चौपट हो गई है !हमने जब किसानो के खेतो की पडताल की तो देखा की किसानो के खेतो मे सोयाबीन की फसल तो काफी हरी भरी नजर आ रही है पंरतु सोयाबीन पर जो फली लगती है वह पुर्ण रूप से गायब है!जिससे फसल पुरी तरह चौपट हो गई हैं।

कई बार शिकायत करने पर भी नही पहुचा अमला
झकनावदा क्षेत्र के किसानों ने अपनी फसले खराब होने की शिकायत कलेक्टर तहसीलदार से लेकर क्रषि विभाग के आला अधिकारियो से की पंरतु दुर्भाग्य जिले की अफसरशाही का देश को अनाज उत्पन कर पेट भरने वाले अन्नदाता की सुध लेने कोई भी प्रशासनिक अमला किसानो के खेतो तक नही पहुचा
80फिसदी से अधिक फसले खराब हुई

किसान शांतिलाल सोलकी जुवानसिह डामोर रतलाल राठौर परिश्रित सिह राठौर किशोर माली सहित अनेक किसानो से चर्चा का तो किसानो का आरोप है की हमारी 80फिसदी से अधिक फसल पुर्ण रूप से खराब हो चुकी है सभी आला अधिकारियो को शिकायत दर्ज करवा चुके है कोई सुनने वाला नही है!
54 सौ एक्टयेर मे की जाती है बोवनी
झकनावदा श्रैत्र के किसानो का मुख्य धंधा खेती है और करीब 5400 हेक्टयर भुमि पर किसान अपनी उपज लगाते है जिसमे से करीब 3400 हेक्टेयर मे सोयाबीन की फसल लगाते है जो समय पर पानी नही मिलने के कारण फुलो की ग्रोघ समाप्त हो जाने से सोयाबीन पर फलिया नही लगने से पुरी तरह चौपट हो चुकी है
फसल बीमे का लाभ क्यौ नही
श्रेत्र के किसानो का आरोप है की सरकार किसानो की आय दुगनी करने का दावा करती है और हजारो रूपये की राशी फसल बीमे का नाम पर किसानो ने वसुल करती है पंरतु किसानो को फसल बीमे का लाभ आज तक नही मिला बैक अधिकारियो का कहना है की बीमा क्रायट एरिये के हिसाब से दिया जाता है तो किसानो का कहना है की हमसे बीमा राशी क्यौ ली जा रही है
क्या कहते है जिम्मेदार
क्रषि विभाग के अधिकारियो को भेजकर फसल की निरिश्रण करवाते है।
आशीष सक्सेना कलेक्टर
इस क्षेत्र 80 % के करीब सोयाबीन की फसल किसानो की खराब हुई है वरिष्ट अधिकारियो के निर्देश मिलने पर पंचनामा बनायगे। -विजय सिगाड
ग्रामीण क्रषि विस्तार अधिकारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.