53 हजार 464 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा, अलीराजपुर में 1 लाख 40 हजार 696 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
पल्स पोलियों अभियान-2017 के प्रथम चरण 29 से 31 जनवरी में जिले में 1 लाख 40 हजार 696 बच्चों को दो बूंद जिंदगी की यानी पोलियो की दवा पिलाई जाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन बूथ पर एवं दूसरे एवं तीसरे दिन घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। अभियान का शुभारंभ 29 जनवरी को विधायक नागरसिंह चौहान, कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में बस स्टैंड पर प्रात: 8 बजे बच्चों को पालियो की दवा पिलाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे, सिविल सर्जन डॉ. पी ढोके, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नरेन्द्र भयडिया, शहरी नोडल अधिकारी टीकाकरण डॉ. सचिन पाटीदार, निर्मला चौहान, उप मीडिया अधिकारीए मुकेश अजनार, डीसीएम जितेन्द्र राठौड, डाटा मैनेजर टीकाकरण आशीष शर्मा, सीसीटी राकेश यादव, वीसीसीएम रमेन्द्र बामनिया, सीसीएच उपस्थित थे। प्रथम दिन लगभग 53 हजार 464 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि पल्स पोलियो का यह विशेष अभियान पोलियो के उन्मूलन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने नागरिको से अपील की है कि वह अपने शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को दो बंूद दवा पिलाये एवं पोलियो से सुरक्षा प्रदान करे। संपूर्ण जिले में 218 पोलियो बूथ, घर-घर भ्रमण हेतु 593 टीम इस प्रकार कुल 811 टीम बनायी गयी हैं। प्रशासन ने निर्वाचन की भॉंति इस अभियान के लिए व्यापक तैयारियां की है। 108 सुपरवाइजरों की नियुक्ति की हैं जो घूम-घूम कर राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का निरीक्षण करेंगे। इसमें स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एंव बाल विकास विभाग तथा श्रीनाथ नर्सिंग एवं साई नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ-साथ स्वयं सेवी संस्था द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.