50%क्षमता के साथ शुरू हुई 12वीं की क्लासेस, स्कूल में पढ़ाई को लेकर दिखा छात्रों में उत्साह

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला

प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार थांदला के शासकीय एवं गैर शासकीय स्कूलों में कक्षा 12वीं की कक्षाएं शासन के निर्देशानुसार प्रारंभ की गई। कक्षाओं में एक बेंच पर एक स्टूडेंट व एक क्लास में 15 छात्रों को बैठाने की व्यवस्था की गई साथ ही बच्चों के आने व जाने के लिए अलग-अलग गेट की व्यवस्था की गई। नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं बालक उत्कृष्ट विद्यालय में 60-60 विद्यार्थियों ने पहुंचकर कक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य पी .एन. अहिरवार ने बताया कि कक्षा बारहवीं के छात्रों को मास्क सैनिटाइजर व समस्त कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार स्कूल में प्रवेश दिया गया। साथ ही विद्यार्थियों को उनके पालकों से अनुमति हेतु अनुमति पत्र सौंपा गया जिस पर वह हस्ताक्षर करवाने के उपरांत ही कक्षाओं में प्रवेश प्राप्त कर पाएंगे। छात्रों के लिए विशेष कर बनाए गए ग्रुपों में सूचना देकर उन्हें उपस्थित होने हेतु संदेश दिया जा रहा है।

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एस कुमार ने बताया कि 60 बालिकाएं आज स्कूल पहुंची थी जिन्हें अनुमति पत्र अपने बालकों के हस्ताक्षर करवाने हेतु सौपे गए हैं। जो छात्र स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं उन्हें उनके बालकों के फोन नंबर पर संपर्क कर सूचना दी जा रही है। नगर की अन्य प्राइवेट स्कूलों में भी शासन की गाइडलाइन अनुसार कक्षाएं प्रारंभ की गई है।