भाजपा मंडल की बैठक में कार्यकर्ताओं से 2018 में सक्रिय भूमिका निभाने की पदाधिकारियों ने की अपील

0

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
 भारतीय जनता पार्टी पारा मंडल की विशाल बैठक शनिवार को पारा के गांव धमोई में संपन्न हुआ। क्षेत्रीय विधायक निर्मला भूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, पारा मंडल प्रभारी महेंद्र तिवारी, जिला मंत्री मदन भूरा, पारा मंडल अध्यक्ष ओंकार डामोर, विपणन अध्यक्ष सोमासिंह सोलंकी, किसान मोर्चा जिला मंत्री दिलीप डावर और पलासी सरपंच सरदार सिंह डावर ने बैठक में भाग लेने के लिए उपस्थित कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया गया था। विधायक भूरिया ने कार्यकर्ताओं से मिशन 2018 में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए आह्वान किया। विधायक ने कहा कि किसानों और सभी वर्गों को लाभ से विभिन्न 165 योजनाओं को चलाया जा रहा है। पारा मंडल अध्यक्ष ओंकार डामोर ने कहा कि हमारे द्वारा प्रदेश, विभाग और जिला स्तर पर निर्देशित अभियान चलाकर सरकार और संगठन की नीतियों को जमीनी स्तर तक पहुंचाया जा रहा है। साथ ही साथ पारा मण्डल में आने वाले 53 मतदान केंद्रों पर 20-20 कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर उन्हें सक्रिय किया जा रहा है। डामोर ने पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी अवसर पर चलाए गए अभियान और समर्पण निधि और अन्य कार्यक्रमों के बारे में समीक्षा की। मीडिया प्रभारी राजा सरतालिया ने जानकारी दी है कि भाजपा के इस बैठक में मंडल क्षेत्र से जुड़े पदाधिकारी जिनके में बच्चू सिंह निनामा सरपंच धमोई, मंडल महामरी अमृत राठौड़, जिला उपाध्यक्ष शुभम सोनी, कबीर भाबर मंडल उओए अध्यक्ष, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेश पार्गी, कलमोडा सरपंच पति अमरसिंह मेडा, बावड़ी सरपंच वेस्ता जमरा, बलोला सरपच चेनसिंह बारिया, चुड़ली सरपंच बसन्त परमार, संदीप सोनी, कुंजरसिंह रावत, भांगड़ा चौहान, मंगु मोहनिया, भुवन, दिलीप बारिया, दलसिंह पाल, तोलिया भूरिया, कमलेश मावी, उमेश डामोर, दीनेश पारगी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंडल महामरी अमृत राठौड़ ने बैठक का संचालन किय, तो धमोई सरपंच बच्चु निनामा ने आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.