पद्मावत को लेकर हिंद रक्षक ने सौंपा ज्ञापन

May

अलीराजपुर लाइव के लिए कट्ठीवाड़ा से गोपाल राठौड़ की रिपोर्ट-
पद्मावत फिल्म को लेकर देश भर विरोध हो रहा है। इस पर अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा में ग्रामीण अंचल से हिंद रक्षक समिति के द्वारा कुक्षी के एफटू सिनेमाघर में भी फिल्म पद्मावत का विरोध करते हुए फिल्म को नहीं दिखाने के लिए हिंद रक्षक समिति के सदस्यों द्वारा आज एक आवेदन सौंपा। जिस पर सिनेमाघर के मैनेजर द्वारा आश्वासन दिया गया कि हमारे सिनेमाघर में पद्मावत फिल्म को प्रदर्शित नहीं किया जाएगा।