33 बरसों बाद बगास्या बाबजी के मेले का शुभारंभ,  उत्साह के साथ बडी संख्या में पहुंचे क्षेत्रवासी

0

झाबुआ लाइव के लिए
जितेन्द्र राठौड/सरफराज खान की रिपोर्ट- 
रामा ब्लांक के प्रसिद्ध स्थल झिरी पंचायत के बगास्या बाबजी का मेला एक बार फिर लगभग 33 बरसों बाद एक बार फिर प्रांरभ हुआ जिसकी ओपचारिक शुरूवात गुरूजी शिवगंगा प्रमुख महेश शर्मा एंव पेटलावद विधायक  निर्मला भुरिया, एसडीएम पेटलावद (आईएस) हर्षल पंचोली, पंचायत सदस्य मालु डामर,  सांसद प्रतिनिधि प्रदीपसिह तारखेडी,  भाजपा नेता विजय बहादुरसिह उमरकोट,  बाथु संरपच ने पुजा अर्चना कर फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या मे जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
33वर्षौ बाद एक बार फिर मेले का प्रांरभ
प्रसिद्ध स्थल बगास्या बाबा का मेला करीब 33वर्षौ पहले तक मेला बडी धूमधाम से मनाया जाता था,  प्रति परंतु कुछ कारणवश मेला बंद कर दिया गया था क्षेत्र के युवाओं ने एक बार फिर क्षेत्र के। ग्रामीणों को एकत्रित कर मेले की रूपरेखा बनाएं और बगा से बाबजी का मेला करीब 33 वर्षों बाद एक बार पुनः प्रारंभ हुआ।
मेला प्रांरभ होने से विकसित होगा क्षेत्र- 
मेला प्रांरभ होने से श्रेत्र मे बडी संख्या मे रामा एंव पेटलावद श्रैत्र के लोगो की आस्था का प्रमुख केन्द्र बगास्या बाबजी है यहां दुर दुर से ग्रामीण मन्नत पुरी करने आते है। जिला पंचायत सदस्य मालु डामर ने बताया की करीब 33 वर्षौ पूर्व मेला लगता था। मेला एक बार पुनः प्रारंभ होने से श्रैत्रवासियो मे खुशी का माहौल है। पहली बार इस अंचल मे झुले चक्करी से लेकर कई परंपरागत दुकाने मेले मे लगी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.