40 वर्षों तक सर प्रताप शासकीय उच्चतर मावि में सेवा देने वाले शिक्षक चंदेरी हुए सेवानिवृत्त

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
अलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी स्कूल सर प्रताप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 40 साल तक स्कूल में सेवा देने वाले एमके चंदेरी आज सेवानिवृत हुए। समस्त स्टाफ ने उन्हें पुष्पाहार, शॉल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर ढोल-ढमाके के साथ विदाई दी। एमके चंदेरी का काफी लंबा अनुभव रहा और अलीराजपुर शहर के समस्त समाजजनों से काफी गहरे सम्बन्ध रहे एवं विदाई के दौरान बड़ी संख्या में शहरवासियों ने चंदेरी सर का स्वागत किया। विदाई समारोह में स्टाफ के सभी सदस्यों ने चंदेरी के कार्यकाल की सराहना की एवं सभी छात्रों ने चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया एवं विदाई दी। चंदेरी सर का ने लगातार 40 वर्षों तक एक ही स्कूल में रहकर कीर्तिमान भी स्थापित किया। स्कूल के प्राचार्य परवाल सर ने कहा के चंदेरी सर का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है एवं हमें हमेशा आपकी कमी महसूस होगी एवं चंदेरी सर के स्थान की पूर्ति करने में काफी समय लगेगा। प्राचार्य परवाल भी एमके चंदेरी की कार्यशैली से काफी प्रभावित हुए। इस दौरान एमके चंदेरी ने कहा कि मैंने सदैव अपने पद पर रहते हुए सेवा की है और इसी भाव को में आगे बरकरार रखते हुए सदैव समाज सेवा ही करूंगा एवं हर समाज हर वर्ग की मदद के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।