31 ऊंगलीयो वाला बच्चा देखकर चौंक जाये

- Advertisement -

अलीराजपुर Live डेस्क ।

download (5)

हॉन्ग कॉन्ग को देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे. उसकी मासूमियत आपका दिल चुरा लेगी और उसकी उंगलियां आपके होश उड़ा देगी. तीन महीने के हॉन्ग कॉन्ग के दोनों हाथ में कुल मिलाकर 15 उंगलियां हैं और पैरों में कुल 16. उसकी दो-दो हथेलियां भी है लेकिन अंगूठा एक भी नहीं है. बच्चे के मम्मी-पापा फिलहाल उसके इलाज के लिए पैसे जुटा रहे हैं.
चीन के हुआन प्रांत में जन्मा ये बच्चा कोई चमत्कार नहीं है बल्क‍ि 31 उंगलियां होना एक किस्म का बर्थ डिफेक्ट है. हॉन्ग कॉन्ग को पॉलीडैक्टीलिज्म बर्थ डिफेक्ट है, जिसकी वजह से उसके हाथ और पैर में ज्यादा उंगलियां है. बच्चे की मां को भी यही समस्या है और उनके हाथों में 12 उंगलियां और पैरों में 12 उंगलियां हैं. गर्भावस्था में हॉन्ग कॉन्ग की मां ने कई बार अल्ट्रासाउंड कराया था लेकिन एकबार भी बच्चे के इस डिफेक्ट के बारे में पता नहीं चला था. जब बच्चे का जन्म हुआ तो खुद उसके मम्मी-पापा को भी यकीन नहीं हुआ. फिलहाल तीन महीने के इस बच्चे के पैरेंट्स एक-एक पैसा जोड़ रहे हैं ताकि बच्चे का ऑपरेशन करा सकें. डॉक्टरों ने उन्हें बताया है कि बच्चे की सर्जरी में करीब 30 हजार डॉलर का खर्च आएगा. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे की सर्जरी उसके छह महीने का होने के बाद और एक साल का होने से पहले करनी होगी.
ऐसे में बच्चे के माता-पिता लोकल चैरिटीज से मदद मांग रहे हैं. बच्चे के इलाज के लिए वो इंटरनेट की भी मदद ले रहे हैं. पॉलीडैक्टीलिज्म एक बर्थ डिफेक्ट है जो इंसानों और जानवरों दोनों को ही हो सकता है.।