28 मार्च से पहले वसूली जमा करने वाले किसानों को तत्काल ऋण देना होगा

0

आलीराजपुर। 08-04-2022 को जिला सह. केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.एस. वसुनिया द्धारा जिला आलीराजपुर के समस्त समितियों के प्रबंधक व पर्यवेक्षकों की जोबट में बैठक ली गई। इस दौरान समितियों को माह अप्रैल में 70% वसूली के लक्ष्य दिए। साथ ही कहा कि यदि वसूली के लक्ष्य की पूर्ति नहीं होती है तो सेवानियम अनुसार कठोर कार्यवाही की जावेगी। 

वसुनिया के निर्देश दिए कि बकायादार किसानों को शतप्रतिशत सूचना पत्र वितरण किये जावे व बताया जावे कि समिति ऋण जमा करने की अंतिम तिथि 15-04-2022 है। अंतिम तिथि तक ऋण जमा करने पर म.प्र. शासन के निर्देश अनुसार शून्य प्रतिशत ब्याज का लाभ मिलेगा।  भू अभिलेख पोर्टल पर सभी ऋणी सदस्यों की इंट्री की जावे, किस योजना के तहत बडे बकायादारो की वसूली मे तहसीलदार साहेबान का सहयोग लिया जावे। गेहूँ उपार्जन हेतु समस्त किसानों को पंजीयन व उपार्जन केन्द्रों से फोन लगाकर गेहूं, चना विक्रय हेतु खरीदी केन्द्रो पर आमंत्रित करने को भी कहा। बैठक में कहा समितियों के समस्त रेकॉर्ड अपडेट रखें, केसीसी जारी करते समय समस्त आवश्यक दस्तावेज लिये जावे।  शासन के दिशा निर्देश अनुसार पशूपालन व मत्स्य पालन के प्राप्त आवेदनों मे केसीसी जारी कर ऋण वितरण किये जावे। वसुनिया ने कहा जिन किसानों ने 28 मार्च से पहले वसूली जमा कर दी उनको तत्काल ऋण वितरण करें। केसीसी जारी करते समय समस्त आवश्यक दस्तावेज लिए जावे। मध्यावधी ऋण प्रकरण भी तैयार करने के निर्देश दिए। समिति के बकाया ऋणी किसानो की भूमि दृष्टि बंधक करावें। बडे विलफुल डिफॉल्टर सदस्यों के नाम समिति कार्यालय व ग्राम पंचायत या सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शित करे  तथा कालातीत सदस्यों पर वाद दायर करे। अग्रीम खाद  भंडारण के लक्ष समिति वार जारी किऐ है तत्काल भंडारण  करवाए व किसानों को ऋण वितरण व उपार्जन की उपज लाते समय अग्रिम खाद उठाने की समझाईश देवे। बैठक मे एजेंडा अनुसार समीक्षा कर निर्देश दिए गए। सभी समिति के कर्मचारियों को फिल्ड मे वसूली हेतू भेजे, वसूली जीप भ्रमण पर रहकर वसूली करें। वसूली लक्ष्य पूर्ति नहीं होती है तो सेवा नियम अनुसार दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। बैठक मे बैंक के महाप्रबंधक  आरएस वसुनिया,   राजेश राठौड़ जिला नोडल अधिकारी, एससी वाघे क्षेत्रीय अधिकारी,  जेएस सोलंकी शाखा प्रबंधक,  महीपाल राणावत पर्यवेक्षक, जोबट तथा जिले के सभी समिति प्रबंधक व पर्यवेक्षक उपस्थित  रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.