डिजिटल बिजनेस से 9 महीने में 1.2 मिलियन कमाए अलीराजपुर जिले के सुदूर अंचल के युवक दिलीप भिंडे ने

- Advertisement -

शिवा रावत, उमराली
अलीराजपुर जिले का रहवासी युवक 10 महीने पहले ऑनलाइन बिजनेस से रुपया कमाना नही जानता था लेकिन पानी की तलाश में एक प्यासा कुआं ढूंढ ही लेता है ये कहावत दिलीप भिंडे पर फिट होती है।
वह affiliate marketing सीखी और अब वह affiliate marketing कमाल कर रहा है। वह केवल 9 महीनों में 12 लाख भारतीय रुपए कमा लिए। दिलीप भिंड 20 वर्ष के है और वह मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के छोटे से गांव छोटी वेगलगांव (उमराली) रहवासी दिलीप भिंडे केमाता पिता किसान है एवं दिलीप इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र है। वह पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब की तलाश के बाद दिलीप ने पार्ट टाइम कमाई के लिए एक ऑनलाइन मार्केटिंग affiliate marketing का पता चला और उन्होंने इस पर काम करना शुरू किया ओर आज उनकी मासिक आय 1 लाख से ज्यादा है। अब यह उन लोगो की मदद कर रहा है, जो ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं। उन्होंने अभी तक 1400 लोगों की मदद भी की है और वह भी कमाई कर रहे हे। दिलीप भिंडे कहते है कि वह मध्यम परिवार व ऑनलाइन बिजनेस में रूचि रखने वालों को affiliate marketing जानकारी देकर उन्हें भी अर्निंग करते देखना चाहते हैं। ताकि युवा वर्ग ऑनलाइन कमाई कर देश को अर्थिक रूप से आगे बढऩे में मदद करे। दिपिल भिंडे बढऩे और लगातार विकसित होने में विश्वास रखता है वर्तमान रुझनो के अनुसार खुद को अपडेट रखने के लिए नई चीजें सीखता है, वह चेंज मेकर होने में विश्वास रखता है।