20 वर्षों से बाल मंडल कर रहा गणेशोत्सव पर्व का आयोजन

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

अलीराजपुर के स्थानीय कालिका माता मंदिर गली बहारपुरा में आजाद बाल मण्डल द्वारा गणेश उत्सव का आयोजन पिछले 20 वर्षो से किया जा रहा है। 10 दिवसीय गणेशोत्सव पर्व को लेकर बाल मण्डल के सदस्यों में खासा उत्साह है। इस वर्ष भी बाल मण्डल द्वारा प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम जैसे चेयर रेस, अंताक्षरी, प्रश्नमंच, ड्रांईग एवं पेंटिग, भजन किर्तन आदि कई आयोजन किए जा रहे।इस कड़ी में बीते दिवस बाल मण्डल द्वारा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में बालक एवं बालिकों द्वारा अपने नृत्य की प्रस्तुति दी गई। बालिका आध्या जोशी द्वारा घुमर घुमर, बालक सिहोटा द्वारा देवा श्री गणेशा , बालिका छनछन द्वारा माय फ्रेण्ड गणेशा तथा जीया ने राधा नाचेगी आदि गीतों पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुती दी। डांस प्रतियोगिता में लगभग 20 प्रतियोगियों द्वारा विभिन्न डांस स्टाईल जैसे ब्रेक डांस, डिस्को डांस, हिपोप, फोक डांस तथा हमारे क्षैत्र के प्रसिद्ध भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई, जिसका दर्शकों द्वारा खुब आनंद लिया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक शिवम डांस एकेडमी अलीराजपुर के कौरियोग्राफर गौरव राठौड़ एवं शुभम विष्वकर्मा थे। कार्यक्रम के अंत में निर्णायकों द्वारा भी आकर्षक नृत्य की प्रस्तुत दी गई। प्रतियोगिता के विजेताओं को उत्सव के अंतिम दिवस ईनाम वितरण किया जावेगा।

कार्यक्रम में दिया स्वच्छता का संदेश
————————————————
नृत्य प्रतियोगिता के बीच में स्वच्छता का संदेश देते हुए नाटक का प्रस्तुतीकरण अक्षत जोशी और उनकी टीम का द्वारा दिया गया जिसमें टीम द्वारा अपनी प्रस्तुती के दौरान समस्त दर्शकों से निवेदन किया के वे अपने घर की अनुपयोगी वस्तुओं को कचरे में ना फेकें किसी जरूरतमंद को दे जिससे हमारे आस-पास सफाई भी रहे और किसी की आवश्यकता की पुर्ति भी हो। इस नाटक को दर्शको द्वारा तालिया बजाकर खुब सराहा गया। उत्सव के आने वाले दिनों में भी बाल मंडल द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किये जायेंगे।

)