2 अक्टूबर को वितरण होंगे प्रधानमंत्री फसल बीमा प्रमाण पत्र

May

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

केंद्रीय शासन की कृषको के हित की यो तो कई योजनाएं चलाई जा रही है मगर सबसे महत्वपूर्ण फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को दिए जाने से कृषको को एक बड़ी राहत मिल रही है । विगत वर्ष अल्प वर्षा बीमारी आदि से खराब हुई फसलों के हानि को केंद्र शासन द्वारा पूर्ण किया जा रहा है , जिसके प्रमाण पत्र वितरण का कार्य सहकारी संस्था के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक द्वारा आज 2 अक्टूबर मंगलवार को किया जाना है । आदिम जाति सहकारी संस्था आम्बुआ के प्रबंधक डी.एल भयडिया ने बताया कि शासन तथा केंद्रीय सहकारी बैंक के निर्देशानुसार केंद्र शासन की प्रधानमंत्री फसल बीमा जिसकी राशि कृषकों के खाते में जमा की गई के प्रमाण पत्र का वितरण राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व.  लाल बहादुर शास्त्री  की जयंती (जन्मदिन) 2 अक्टूबर को आम्बुआ पंचायत प्रांगण में क्षेत्रीय विधायक  माधोसिंह डावर अलीराजपुर विधायक नागर सिंह चौहान के द्वारा किया जाना है यह फसल बीमा वर्ष 2017-18 में खराब हुई फसल की क्षतिपूर्ति हेतु दिया जा रहा है।