सडक़ गड्ढों में तब्दील, वाहनों का चलना हुआ दूभर, जिम्मेदार विभाग उदासीन

May

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे के अंदर तथा कस्बे से लेकर कृषि उपज मंडी चौराहे तक की सड़क कई स्थानों पर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है जिसे विभाग की अनदेखी के कारण सुधारा नहीं जा रहा है गिरते पानी में तब पैचवर्क किया गया जब यहां प्रदेश के मुख्य का आगमन हुआ था।

जानकारी के अनुसार कस्बे में सड़क की हालत दयनीय हो रही है बस स्टैंड से लेकर पुराने बस स्टैंड, पंचायत के सामने, स्वास्थ्य विभाग, बोहरा मस्जिद, आदि क्षेत्र में सड़क खराब हो रही है। बस स्टैंड से लेकर अलीराजपुर दाहोद मार्ग को मिलाने वाली सड़क बदहाल है हाई सेकेंडरी स्कूल, थाना भवन के सामने, गैस एजेंसी के सामने की सड़क पर अनेक गड्ढे देखे जा सकते हैं। गैस एजेंसी के सामने सड़क पर से डामर मिट्टी उखड़ कर गड्ढा बन गया है । अभी विगत दिनों को मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आम्बुआ आए थे। उनके आने के पूर्व रिमझिम वर्षा में ही लोक निर्माण विभाग के डामर गिट्टी इन गड्ढों में भरदी थी जो कि 1 हफ्ते में ही सड़क तथा गड्ढों को छोड़कर निकल गई जिससे सड़क पर गड्ढे हो गए जिससे दुर्घटना का भय बना हुआ है।