18+ का वैक्सीनेशन में युवाओं ने दिखाया उत्साह, टीकाकरण करवाकर किल कोरोना का दिया संदेश

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

आखिरकार टीकाकरण के लिए युवाओं का इंतजार खत्म हुआ। शुक्रवार से मेघनगर जनपद के ग्राम रंभापुर में 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ। रंभापुर के शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी भवन में टीकाकरण के लिए युवाओं की भीड़ रही। उत्साह और जोश के साथ युवाओं ने टीका लगवाया। उन्होंने अन्य लोगों से भी टीका लगाने की अपील की। वहीं 18 से अधिक उम्र के लोगों की लंबी कतार के बीच सुरक्षित दूरी के नियमों का भी पालन किया। जिसमे मानव सेवा माधव सेवा जैसे कार्य करने वाले श्याम परिवार रंभापुर टिकाकरण केंद्र पर अपनी सेवा दे रहे है ।युवाओं को टिका लगवाने के लिए प्रेरित कर व अन्य व्यवस्था में अपना योगदान दे रहे है। मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित गणावा ने बताया कि टिका करण प्रारंभ हो गया है 100 डोज का लक्ष्य दिया है । दोपहर तक 100 टिक लग चुके है ! स्वास्थ्य विभाग की नयी गाइड लाइन अनुसार शुक्रवार से 18 प्लस के भी ऑफ लाईन पंजीयन प्रकिया शुरू हो गई । जिससे ग्रामीण युवाओं की संख्या में इजाफा हो रहा है अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाकर अपने स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति ध्यान देना चाहिए! सुपरवाइजर कर्सनकान्त खतेडिया सी एच ओ अंजलि निनामा, कविता ,ए एन एम दिव्य चरपोटा, राखी राठौर ,आशा कार्यकर्ता मंजुला नायक ,उर्मिला बरमण्डलिया ,स्टाफ नर्स लीला उइके, आदि अपनी सेवा दे रहे है।

रंभापुर में पहली बार 18 प्लस के युवा टीका लगा रहे हैं उनमें उत्साह है वह एक दूसरे को सोशल मीडिया पर टीके लगाने के प्रति प्रेरित कर रहे हैं श्याम परिवार ने टीका लगाने वालों के सहयोग के लिए स्थानीय स्तर पर व्यवस्था की है टीका सभी को प्राथमिकता से लगे इस हेतु स्थानीय सरपंच बाबू गणावा, उपसरपंच सुरेंद्र पडवाल ,शाला प्रभारी मनोज पाल ,शिक्षक केशव धामावत, प्रहलाद सिंह नायक ,पत्रकार भुपेन्द्र बरमण्डलिया,पंकज राका, अभय जैन ,डॉक्टर हितेश खतेडिया,उर्स कमेटी के भुरू भाई, निसार पठान रंभापुरी, बसंत सिंह खतेडिया सभी ने ज्यादा से ज्यादा युवाओं व क्षेत्रवासियों को टीका लगाने हेतु व्यक्ति वैक्सीनेशन केंद्र आने की अपील की है टीकाकरण केंद्र पर सहित रंभापुर ,खच्चर टोडी, पिपल खुटा आदि टीकाकरण हे तू आ रहे हैं

मेघनगर कन्या शाला के वैक्सीनेशन केंद्र पर टीकाकरण हेतु षुक्रवार भी उत्साह रहा युवाओं का आफ़लाइन स्लॉट होने पर रोज की अपेक्षा इस बार दोपहर तक 150 लोगो को टीकाकरण का टारगेट पूर्ण हो गया। युवाओं में टीकाकरण पश्चात मोबाइल सेल्फी लेने उत्साह रहा तो कहीं युवाओं के मित्रों के साथ तो किसी ने अपने परिजनों के साथ कुछ बालिकाएं अपने पिता ओ भाई के साथ टीकाकरण हेतु नव दांपत्य ने भी जोड़े से टीका लगवाया ! पंजीयन कार्य में दीपिका सी एच ओ वह डॉक्टर विपुल निनामा पंजीयन के साथ युवाओ को टिका लगवाने कार्य करवा रहे हैं ! रोटरी क्लब अपना-अपना अन्य समाज जन टीकाकरण केंद्र पर अवलोकन कर सेवा की सराहना कर रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.