कील कोरोना अभियान के अंतर्गत आम्बा पहुची टीम सरपंच की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने करवाई जांच

- Advertisement -

झाबुआ लाइव

जिले में चल रहा है किल कोरोना अभियान के अंतर्गत रामा ब्लॉक की अंबा पंचायत में किल कोरोना अभियान की टीम जब हम वहां पहुंचे तो वहां पर ग्रामीणों ने जांच कराने से मना कर दिया। जिस पर वहां के सरपंच सज्जन सिंह अमलियार को पता चला तो उन्होंने वहां पहुंचकर ग्रामीणों को समझाते हुए कोरोना महामारी से निजात के लिए कील अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं। इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को प्रेरित किया और जांच करवाई साथी किट वितरण करवाएं एवं कोरोना से निजात के लिए वेक्सिन लगवाने के लिए भी समझाइश दी तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने डॉक्टर की आई टीम से जांच भी करवाई और उनके द्वारा सेम्पल वगैरा भी लिए वहीं सरपंच ने मार्क्स वगैरह भी बांटे। गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस कोरोना को लेकर दुष्प्रचार एवं जानकारी के अभाव में लोगों में भय भी व्याप्त है जिसको स्थानीय सरपंच तड़वी पंच आदि के माध्यम से ही इन ग्रामीण लोगों को समझा कर इस कील कोरोना अभियान को सफल बनाया जा सकता है।