15 अगस्त को लेकर जारी हुए दिशा निर्देश, इन बदलाव के साथ मनाया जाएगा ‘Independence Day’

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live
राज्य शासन ने कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित नहीं होने देने, शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने और स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमों का वेबकास्ट सुनिश्चित करने को कहा है।
इस सम्बंध में आज मप्र सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव ने एक परामर्श जारी कर कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह इस प्रकार से आयोजित किए जाने चाहिए कि बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा नहीं लगे
इसमें कहा गया है कि कार्यक्रमों को वेबकास्ट किया जाए ताकि बड़ी संख्या में उन लोगों तक ये पहुंचे जो इनमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
इसने कहा कि हर साल स्वतंत्रता दिवस भव्यता, हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस साल भी स्वतंत्रता दिवस को अवसर के अनुकूल लगने वाले तरीके से मनाया जाएगा। वैश्विक महामारी के बीच स्वतंत्रता दिवस समारोहों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों या गतिविधियों का आयोजन करते वक्त कुछ एहतियाती कदमों का पालन करना अनिवार्य है। इसमे कहा कि इन कदमों में शारीरिक दूरी बरकरार रखना, मास्क पहनना, साफ-सफाई की उचित व्यवस्था, अधिक भीड़-भाड़ से बचना, संवेदनशील लोगों को सुरक्षित रखना और स्वास्थ्य एवं गृह मंत्रालयों द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना शामिल है।


Leave A Reply

Your email address will not be published.