धार्मिक स्थल के 100 मीटर की दूरी पर अवैध सट्टे को लेकर मुस्लिम समुदाय में आक्रोश, दिया आवेदन

0

आलीराजपुर। आलीराजपुर जामा मस्जिद के 100 मिस्टर की दुरी पर अवैध सट्टा भरने व गाली गलोज कर धमकी देने के संबंध में मुस्लिम समाज अध्यक्ष व सर्व समाज द्वारा करीम पिता सफी मोहम्मद सट्टेवाले के खिलाफ अलीराजपुर थाने पर आवेदन दिया गया। आए दिन जामा मस्जिद चौक पर व मस्जिद परिसर पर अवेध सट्टा भरने को लेकर अलीराजपुर पुलिस थाने पर वेधानिक कार्यवाही करने को लेकर मुस्लिम समुदाय द्वारा आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गयी।

क्या रहा मामला

जामा मस्जिद परिसर में सट्टा भरने पर जामा मस्जिद सदर शाहीद मकरानी द्वारा समझाईस दी गयी समझाने को लेकर करीम पिता सफी मोहम्मद द्वारा गाली गलोज कर धमकी दि गयी जिसको लेकर आज जामा मस्जिद कमेटी द्वारा पुलिस को फोन पर सुचना देकर बुलाया गया थाना प्रभारी शिवराम तरोले पुलिस जवान के साथ मस्जिद चौक पर आए और कमेटी के अध्यक्ष से कहा की आप लिखित में शिकायत दर्ज करें हमारे द्वारा वेधानिक कार्यवाही की जाएगी।

आए दिन सट्टा भरने को लेकर होते हैं विवाद सही मायने मे देखा जाए तो किसी भी धार्मिक स्थल के आस पास अवेध गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर मान्य मुख्यमंत्री के साफ निर्देश है। आए दिन सट्टा भरने के लिए शराब के नशे में सभी धर्म के लोग आते हैं। जब की मस्जिद एक पाक जगह है जहां पर यदि कोई विवाद होता है तो नगर में विवाद उत्पन होने का अंदेशा है जिसके चलते करीम जो की एक आदतन अपराधी है। जिसपर उचित कार्यवाही करें अन्यथा कुछ विवाद या बड़ी घटना होती है तो मुस्लिम समाज या कमेटी जिम्मेदार नहीं रहेगी।

स्थानीय लोग परेशान

सट्टा व जुआ के कारोबार के चलते आस-पास के लोग काफी परेशान है। जिसके चलते कई बार स्थानीय लोगों ने सट्टा संचालक के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी। लोगों ने बताया कि शिकायत किए हुए भी काफी समय हो गया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है महिलाऐ वो बच्चे भी आते हैं घर पर सट्टा भरने

पुलिस सटोरियों पर लगाऐ लगाम

सट्टा व जुआ के गोरखधंधे में पुलिस इन सट्टोरियों पर लगाम नहीं लगा रही है जिसके चलते इनके होंसले बुलंद होते जा रहे है जिस तरह जामा मस्जिद के करिब में सट्टा खेलने का गोरखधंधा दिनों दिन फूल-फल रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस सट्टे व जुआ के कारोबार को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।

ये रहे उपस्थित

शाहीद मकरानी सदर जामा मस्जिद, जुनेद कुरैशी, असलम निजामी नायब सदर, मेहमुद कुरैशी (पैपु सेठ) कोषाध्यक्ष, एजाज नवाबी, सलाउद्दीन नवाबी, सरफराज मकरानी (मोटु भाई), वशीम भुरा बरकाती, अली नवाबी, व सभी कमेटी के मेम्बर उपस्थित रहे।

सीएम हेल्पलाइन पर करेंगे शिकायत

यदि पुलिस कठोर कार्यवाही नहीं करती है तो मुस्लिम समाज व जामा मस्जिद कमेटी सीएम हेल्पलाइन सहित आला अधिकारियों को लिखित में शिकायत दर्ज कराऐगी

शाहीद मकरानी, सदर जामा मस्जिद कमेटी अलीराजपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.