109 मरीजों का आयुर्वेदिक उपचार कर नि:शुल्क वितरित की दवाइयां

0

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
खरडूबडी से महक चार किमी दूर गांव झेरावडिया में तडवी फलिया में मंगलवार को शासकीय आयुष औषधालय खरडूबडी द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ. रमेश भायल के मार्गदर्शन में नि:शुल्क रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। खरडूबड़ी के आयुर्वेद औषधालय की डॉ. पार्वती रावत ने 109 मरीजों का आयुर्वेद पद्धित से उपचार कर नि: शुल्क दवाई वितरण किया शिविर मे वातरोग, चर्मरोग, बुखार, खांसी, स्त्री रोग आदि की जांच की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर के माध्यम से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बना रहना चाहिए। गांव में शिविर लगने के कारण आसानी से महिलाओं जांच करवा सके। इस दौरान उपस्थित रहे वालसिंह भूरिया, अध्यक्ष नवलसिंह, कमलसिंह बामनिया, प्रेमलता मकवाना, राधु भूरिया, सोमलीबाई, उमिला तोमर, प्रकाश और विपिन आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.