क्रांतिकारी टंटया मामा की गोरव कलश यात्रा के आगमन को लेकर कलेक्टर, ज़िला पुलिस अधीक्षक , विधायक ने लिया  जायज़ा

0

बड़ी खट्टाली ( विजय मालवी)

ग्राम बड़ी खट्टाली में आज मंगलवार दोपहर पश्च्यात ज़िला कलेक्टर मनोज पुष्प ज़िला पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक  सुलोचना रावत साह्यक आयुक्त आदिवासी विकास की जानकी यादव तहसीलदार आलोक वर्मा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राठौड़ बी आर सी दुबे बी इ ओ प्रताप डावर सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने क्रांतिकारी टँटया मामा की गोरव कलश यात्रा 2 दिसम्बर को बड़ी खट्टाली में आगमन को लेकर स्थल का जायज़ा लिया एवं निरीक्षण किया एवं अधिका अधिक ग्रामीणों को इस यात्रा में शरीक होने का आवहान किया इस अवसर पर जोबट विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुलोचना रावत ने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियो व ग्रामिनो से व क्षेत्र के सरपंचो से आवहान किया की प्रदेश के यशश्वी मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चोहान एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी.डी शर्मा की मंशा अनुरूप पूरे विधानसभा क्षेत्र में अधिका अधिक संख्या में पहुँच कर उक्तगोरव यात्रा का भव्य स्वागत करे इस अवसर पर ज़िला कलेक्टर श्री मनोज पुष्प अलिराजपुर द्वारा उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियो व ग्रामिनो व सरपंचो से उक्त यात्रा के सम्बंध में चर्चा की इस अवसर पर सरपंच पति भारत सिंह दुड़वे , रमेश मेहता , मुकेश राठोड , प्रहलाद लढढा , पलासदाँ सरपंच मुलेश बघेल , मसनी सरपंच भेरू सिंह , ललित राठौड़ , पूर्व सरपंच भाव्सिंह ग्राम के पटेल रामसिंग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पत्रकार गण उपस्थित थे जनपद पंचायत जोबट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लक्ष्मण राठौड़ ने बताया की यात्रा को लेकर पूरे जोबट जनपद क्षेत्र में व्यापक तेयारिया की जा रही हे अलिराजपुर के पूर्व विधायक नागर सिंह चोहान जोबट क्षेत्र के पूर्व विधायक माधो सिंह डावर भाजपा के ज़िला अध्यक्ष वकील सिंह ठकराल विशाल रावत जनपद पंचायत जोबट की अध्यक्ष शकुंतला दुड़वे ज़िला पंचायत अध्यक्ष अनिता नागर सिंह चोहान ज़िला पंचायत सदस्य इंदरसिंह चोहान आदि ने उक्त यात्रा को सफल बानाने व अधिका अधिक क्षेत्र वासियो से यात्रा का स्वागत करने की अपील की विशाल रावत ने बताया की पूरे विधानसभा क्षेत्र में उक्त यात्रा को लेकर व्यापक उत्साह हे सभी नेताओ ने यात्रा की तेयारी को लेकर पूरे ज़िले में भ्रमण किया जा रहा हे श्री नागर सिंह चोहान ने बताया की उक्त यात्रा को लेकर पूरे ज़िले में व्यापक उत्साह व्याप्त हे उन्होंने बाताया की वे स्वयं पूरे ज़िले का भ्रमण कर रहे हे तथा यात्रा का हर जगह स्वागत हो इस हेतु प्रयास रत हे

Leave A Reply

Your email address will not be published.