आदिवासी समाज विशाल वाहन रैली निकाल महानायक टंट्या मामा भील को देंगे अर्धांजली

May

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
आदिवासी समाज क्रांतिकारी शिरोमणि क्रांतिसूर्य महानायक इंडियन रॉबिनहुड टंट्या मामा भील की शहादत दिवस 4 दिसम्बर 2021को नगर में विशाल वाहन रैली के साथ ही स्थानीय टंट्या मामा चौराहे पर गाते पर उपस्थित होकर विनम्र अर्धांजली दी अर्पित की जायेगी एवं आदिवासी समाज की परंपरागत अनुसार भोग एवं धार डालकर पूजा अर्चना के बाद प्रतिवर्ष अनुसार पूजरा, बडवे के द्वारा डाक बजाकर गायणा के माध्यम से टंट्या मामा भील की स्तूति दी जाकर बडवे को घुमाया जायेगा।
आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य शंकर भाई तड़वाल ने कहा कि प्रतिवर्ष की तरह ही इस साल भी महानायक टंट्या मामा भील के शहादत दिवस पर प्रत्येक गांव, कस्बों एवं विकसखण्ड स्तर सहित जिला स्तर पर स्थानीय टंकी ग्राउंड से विशाल वाहन रैली निकाल कर टंट्या मामा भील चौराहे पर गाते पर अर्धांजली अर्पित कर शहादत सभा को वक्ताओं द्वारा संबोधित किया जावेगा।
समाज के युवा मुकेश रावत,विक्रम सिंह चौहान, अरविंद कनेश ने कहा कि टंट्या मामा भील के शहादत दिवस पर 4 दिसम्बर की सुबह से ही जिले भर के लोगों के द्वारा दर्शन एवं अर्धांजली देने के लिए आना जाना रहेगा, ओर जिले भर के समाजजन रैली के रूप में विभिन्न क्षेत्रों से पहुचेंगे,कई समाज जन मन्नत उतारने के लिए भी लोग आयेंगे।जिसको देखते हुए आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के सदस्य अपनी तैयारी में लगे हुये है। मालसिंह तोमर, नवलसिंह मण्डलोई, सलाम सोलंकी, शंकर बामनिया, राजेंद्र दिलीप बामनिया,साकेत भूरिया,रितु लोहार, भुरू मण्डलोई, महेश चौहान, विक्रम सिंह बामनिया, महेश चौहान , विजय कनेश अधिक से अधिक संख्या में 4 दिसम्बर 2021 को अपने वाहन के साथ शाम 4 बजे स्थानीय टंकी ग्रांउड अलीराजपुर पहुच कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया है।