पूर्व विधायक स्व. पटेल को विकास कार्यो को लिए सदेव याद किया जाएंगा

0

अलीराजपुर live डेस्क

विधानसभा क्षैत्र के पुर्व विधायक स्व. वेस्ता पटेल की 18 वी पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को पटेल निवास स्थान बोरखड मे पटेल परिवार द्धारा श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे जिलेभर के कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता सहित आमजन भी षामील हुए। उन्होने विधायक स्व पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की। इस दोरान परिजनो एवं उपस्थितजनो ने स्व. पटेल के सपनो का साकार करने का संकल्प भी लिया।

स्व.पटेल सर्व समाज के नेता थे
कार्यक्रम मे उपस्थित वक्ताओ ने पुर्व विधायक स्व. पटेल को श्रद्धांजली देते हुए बताया कि वह एक जांबाज, जिंदादिल और विकासषील, मिलनसार पुरुष थे। विधानसभा क्षैत्र के अनेको बहुमुखी विकास कार्यो को लिए उनको हमेषा याद किया जाएंगा। वक्ताओ ने बताया कि स्व. वेस्ता दादा आमजनता एवं सर्वसमाज मे लोकप्रिय होकर सबके सुख-दुःख मे काम आते थे। उन्होने विधायक सहित विभिन्न पदो पर रहकर क्षैत्र के विकास कार्यो के नित-नए आयाम स्थापित कर महत्वपुर्ण सौगाते दी है, जिसको क्षेत्रवासी कभी भुल नही सकता है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेष पटेल, क्षैत्रिय विधायक मुकेष पटेल, पुर्व नपाध्यक्ष सेना पटेल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राधेष्याम माहेष्वरी, पर्वत सेठ राठौर, संतोषीलाल जेन, जवाहरलाल कौठारी, समरथ राठोड, ओमप्रकाष राठोर, डा. एएम षेख, राजेंद्र टवली, खुर्षिद दिवान, सानी मकरानी, सुरेष सारडा, मुकेष गुप्ता, ललीत जेन, राहुल परिहार, नारायण चोहान, रमेष रावत, ब्रजेष खण्डेलवाल, निहालंिसह, सुनिल डुडवे, राजेंद्र गुडडु, जुनेद कुुरैषी, सोनु वर्मा, चितल पंवार, इरषाद चंदेरी, तरुण मंडलोई, विक्रम भाटिया, राजु बामनिया, इरफान मंसुरी, जितेंद्र देवडा सहित कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे स्व. पटेल के ज्यैष्ठ पुत्र महेष पटेल ने सभी का आभार माना।
*जोबट मे भी दी श्रद्धांजली*
जोबट कांग्रेस कार्यालय पर अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय पूर्व विधायक स्व. वेस्ता पटेल की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर कांग्रेसी नेताओ ने स्व. पटेल के पदचिन्ंहो पर चलकर कांग्रेस पार्टी को मजुबत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू अजनार, युवा नेता निर्मलसिंह मोनु बाबा, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष वेरसिंह पटेल, कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े, सिमरोन बामनिया, आईटी सेल जिलाध्यक्ष जीतू अजनार, आबिद खान, शंकर, विजय समरथ आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.