जयस संगठन पदाधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना से बचाव हेतु प्रचार प्रसार किया

0

 मयंक विश्वकर्मा  @आम्बुआ

जिले में कार्यरत आदिवासी समाज के संगठन जयस द्वारा इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक आयोजित कर कोरोना से बचाव की जानकारी के साथ ही कोरोना वैक्सीन लगवाने हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया जा रहा है । साथ ग्रामीणों में फैली भ्रांतियां दूर की जा रही है।

  (जय आदिवासी युवा शक्ति) के द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार यह संगठन इन दिनों कोरोना महामारी से बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में जनजागृति अभियान चला रहा है गांव गांव जाकर बैठक आयोजित कर ग्रामीणों में व्यप्त भ्रांतियां तथा अफवाहों से सचेत किया जा रहा है ।इसी कड़ी में संगठन ने आज आमखुट क्षेत्र में बैठक आयोजित की तथा ग्रामीणों को बताया कि सर्दी, खासी, बुखार होने पर वे अस्पताल जाए तथा इलाज कराने से डरे नहीं साथ ही 18 वर्ष के युवाओं से लेकर 60-65 वर्ष से अधिक के सभी लोग वेक्सीन अवश्य लगवाएं ।बैठक में जयस के प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत, विक्रम कनेश, नानसिंह कनेश, विशाल सोलंकी, मनीष वसुनिया, मुकेश मेहडा, शांतिलाल वसुनिया, राजेश मेहडा के साथ ही आशा कार्यकर्ता सहायिका आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे तथा मास्क एवं कोविड किट का वितरण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.