1 करोड़ 27 लाख की लागत से बनेगी सड़कें, कच्ची सड़क से होने वाली परेशानी से मिलेगी नजात
आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
नगर के राम मंदिर चौराहे से आजाद गेट तक वार्ड क्रमांक 13 और14 में 1 करोड़ 5 लाख की लागत से सीसी रोड़ बनाया जाएगा। निर्माण का भूमिपूजन सांसद गुमान सिंह डामोर, जोबट विधायक सुलोचना रावत, पूर्व विधायक माधौसिंह डावर, भाजपा जिला अध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला, नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर ने किया।
इसके अलावा नगर के वार्ड क्रमांक 4 में नवाड़ फलिए में पहुंच मार्ग के लिए कच्चा रोड़ निर्माण कार्य 6.29 लाख की लागत से होगा। इसी तरह वार्ड क्रमांक 1 में वालजी फलिया से आमखूंट रोड में पहुंच मार्ग तक 15.58 लाख की लागत से बनने वाला कच्चा रोड़ का भी भूमि पूजन किया गया। नगर पालिका सीएमओ इकबाल मनिहार, थाना आज़ाद नगर एसआई भीमसिंह सिसोदिया आदि मौजूद रहे।
सरकार ने ग्रामीणों के सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी : डावर
पूर्व विधायक माधौसिंह डावर ने कार्यक्रम में कहा कई वर्षो से नगर के वालजी भुलजी फलिए से आमखेंट रोड़ तक पहुंच मार्ग को लेकर मांग की गई थी। सड़क, बिजली और पानी जनता की जो मांग है। व उनका जो सपना था उसे आज हमारी प्रदेश व केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा नगरवासियो व ग्रामीणों के सपनो को पूरा करने में कोई कसर नही छोड़ी। उसे पूरा किया ओर नगर में लगातार निर्माण और विकास को लेकर कार्य किया जा रहा है। चाहे वो करोड़ो से बनने वाली सड़क हो या लाखो से बनने फलियों तक पहुचने की सड़क ही क्यों ना हो। हर सम्भव नगर के विकास के लिए जो भी हो सकेगा वह अवश्य करूँगा।
पानी के लिए बोरिंग का पूजन किया
