हिन्दु युवा जनजाति संगठन ने फैसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट व टिप्पणी करने वालों दो युवकों पर कार्रवाई को लेकर सौंपा ज्ञापन
अलीराजपुर । आज अखिल भारतीय हिन्दू युवा जनजाति संगठन ने सूचना पुलिस प्रशासन देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बलात्कार पीडित परिवार को सहायता राशि देने का प्रावधान किया गया था। मामला ये है जिसके चलते राजस्थान के गांव गरवाल निवासी एसके तिवारी व विनोद शर्मा के द्वारा 19 जनवरी 2020 को सुबह 9:47 को सोशल मीडिया फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की थी जिसमे आरोपी विनोद शर्मा व एसके तिवारी द्वारा इस योजना को एससी-एसटी वर्ग की महिलाओं से जोड़कर बलात्कार जैसे संगीन अपराध को सरकार की स्वर्णिम योजना के अन्तर्गत आठ लाख नकद और पांच हजार मासिक पेंशन पाये जैसे घृणित शब्दो का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण नारी जाति को अपमानित करने वाली पोस्ट विनोद शर्मा द्वारा की गई जिससे एसके तीवारी ने शेयर कर एससी एसटी की महिलाए आज ही अपना रेप करवाकर इस योजना का पूरे परिवार को दिलाए का कमेंट किया। जिसके के चलते अखिल भारतीय हिन्दू युवा जनजाति संगठन अलीराजपुर के जिलाध्यक्ष दिलीप चौहान के साथ संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा अलीराजपुर थाना पर पहुंचकर दोनो आरोपी विनोद शर्मा व एस के तिवारी जैसे घृणित मानसिकता वाले व्यक्ति जो नारी केू प्रति बलात्कार जैसी कुरूर और निचता की सोच रखने वाले व्यक्ति किसी मोहल्ले व समाज रहने के लायक नही होते जो हमेश स्त्रीयो के सम्मान के लिये खतरा बने हुए। एवं सम्पूर्ण समाज और देश के लिये खतरा है जो बलात्कार जैसे संगीन जुर्म को बडावा दे रहे। हिन्दू युवा जनजाति संगठन के जिलाध्यक्ष दिलीप चौहान के द्वारा मांग है कि विनोद शर्मा और एसण्के तिवारी के खिलाफ एससी/एसटी एकोसिटी एक्ट 1869 एवं साइबर एक्ट के तहत मुुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार करने की कार्यवाही करें। अन्यथा हिन्दू युवा जनजाति संगठन अलीराजपुर के बैनर ताले जनजाति समाज के समान में उग्र आन्दोलन करेगा। जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की रहेगी। इस अवसर पर हिन्दू युवा जनजाति संगठन जिलाध्यक्ष दिलीप चौहान , जिला उपाध्यक्ष प्रदीप तोमर, मुकेश अजनार, हरिश कलेश, जिला मंहामत्री हेमन्त तोमर ,कालूूसिंह रावत ,योगेश बघेल, आलीराजपुर ब्लाक अध्यक्ष सुरेश सस्तिया, जिला प्रवक्ता बीरबल डडुवे, जिला महासचिव प्रकाश जमरा, जिला मंत्री सुरेश मण्डलोई, सुरेश डावर, मंगल कनेश ,मुकेश चौहान, अनूप डावर , निलेश चौहान, बापू चौहान जयदीप पटेल मुकामसिंह मौर्य, बलवन्त कनेश, लोकेश अलावा, जयराज ठाकुर ,सचिन सोलंकी, शैलेन्द्र जाधव, रोशन पचाया, राकेश कनेश, उकार चौहान, विनीत बामनिया, विश्वराज सोलंकी, राकेश डावर,दक्षेश सुर्यवंशी, समरथ चौहान, सचिन किराड़, निशांत तोमर, कैलाश मौर्य, अकित किराड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मिडिया प्रभारी मंगन चौहान ने दी।
)