हिंदू युवा जनजाति संगठन गांव-गांव जाकर सनातन धर्म संस्कृति के प्रति करेगा जागरुक

0

दिपेश प्रजापति, झाबुआ

अंचल में धर्म_परिवर्तन और चंगाई सभा को लेकर ग्रामीणों द्वारा काफी समय से विरोध किया जा रहा है ।वही इस संबंध में हिंदू युवा जनजाति संगठन द्वारा सनातन संस्कृति बचाओ अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसके तहत गांव गांव में छोटी सभाएं वाहन रैली एवं ग्रामीणों में संपर्क किया जा रहा है ।इसी कड़ी में  ग्राम पंचायत पाटबर्डी मैं 1 ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता गांव के पटेल  नानजी  एवं मांगतिया अमलियार तड़वी द्वारा की गई ।सभा के प्रारंभ में हिंदू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ताओं ने आदिवासी संस्कृति को सहकार रखने वाले प्रमुखों का सम्मान किया। सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने आदिवासी समाज की संस्कृति परंपराओं और रिती रिवाज को बनाने के लिए गांव में ईसाई मिशनरी की प्रार्थना सभा और शंघाई सभा पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया सभा को संबोधित करते हुए हिंदू युवा जनजाति संगठन के जिला उपाध्यक्ष  कैलाश चौहान ने कहा है कि हमारी सनातन संस्कृति वर्षों से चली आ रही है लेकिन हमारी संस्कृति रिती रिवाज परंपराओं को नष्ट करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। जिसको आदिवासी जनजाति समाज बर्दाश्त नहीं करेगा एवं ग्राम गांव जाएंगे और ग्रामीण लोगों को जागरूक करेंगे। हिंदू युवा जनजाति संगठन पिछले समय से लेकर अभी तक बहुत ही अच्छा सराहनीय कार्य किया जा रहा है ।अधिकार की बात हो संस्कृति की बात हो ईसाई मिशनरी के खिलाफ हो एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार के मध्यम हो भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ बोलने वाला पहला ऐसा संगठन है जो अपनी छवि प्रदेश से लेकर देशभर में अपनी जगह बना चुका है ।संगठन के माध्यम से योजनाओं का लाभ ग्रामीण जनता तक पहुंचा ऐसी अनेक योजनाओं का माध्यम भी हिंदू युवा जनती संगठन बन रहा है ।संगठन को बने ही लगभग 2 वर्ष हुआ ही फिर भी देश में अपनी जगह बना चुका है ।यह ऐसा संगठन है गांव का कार्यकर्ता तय करता है की गांव की समस्या क्या है उसको जिला स्तर का अधिकारी संगठन का करता है। यह एकमात्र ऐसा संगठन है कई जमीनी स्तर पर होता है और उसका पालन जिला स्तर पर किया जाता है। युवाओं की बात हो चाहे गरीबों की बात हो हमेशा ही काम करने में अग्रणी रहा है। जिला उपाध्यक्ष चौहान ने बताया कि हमारा काम किसी को दबाने का नहीं परंतु करके दिखाने का है सभा में सरपंच जगतसिंह डावर ने भी संबोधित किया। सभी ग्रामीणों को जागरूक किया और अपने हक और अधिकार के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया सभा में तड़वी पटेल ग्राम सभा के सदस्य एवं ग्रामीण सरपंच और हिंदू युवा जनजाति संगठन के सदस्य बापू अमलियार कालू भूरिया मेहरसिंह चौहान अंतरसिंह डावर बबलू रविराज साहुल विक्रम आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.