मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
समीप ग्राम बोरझाड़ में स्थित हिंदू- मुस्लिम धार्मिक एकता का केंद्र बिंदु हजरत गोरीशाह बाबा की दरगाह पर उर्स के मुबारक मौके पर हजारों की संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चों ने सजदा किया इसके पूर्व बैंड बाजों के साथ चादर लेकर विशाल जुलूस निकाला गया। बोरझाड़ स्थित दरगाह पर प्रतिवर्ष उर्स के मुबारक मौके पर आम्बुआ बोरझाड़ के अतिरिक्त अन्य शहरों, कस्बों तथा सुदूर गुजरात प्रांत से गौरीसा बाबा में आस्था रखने वाले जूटते हैं इस वर्ष भी 25 जून को चादर लेकर बैंडबाजों के साथ हजारों की संख्या में बाबा के चाहने वाले जूटे एक विशाल जुलूस आम्बुआ कस्बे से होता हुआ बोरझाड़ गोरी शाह बाबा की मजार तक गया, जहां पर बाबा को चादर चढ़ाई गई हजारों सिर उनकी मजार पर सजदे में झुक गए कई ने मनोतिया मांगी तो कई कि मनोतिया पूर्ण होने की खुशी में फूल-माला इत्र अगरबत्ती लोबान पेश किया बाबा की मजार पर उदयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरू अजनार अपने समर्थकों के साथ हाजिर हुए जहां पर उन्होंनेे क्षेत्र में अमन शांति की दुआ मांगी तथा दरगाह पर अपनी ओर से लाखों का कार्य कराने की घोषणा की यही नहीं उन्होंने लगभग 30 हजार की नगद राशि तत्काल उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई यह राशि मस्जिद क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य पर खर्च की जाना है। इसके अतिरिक्त निर्माण कार्य हेतु गिट्टी आदि देने की घोषणा की इस अवसर पर मुस्लिम पंच कमेटी के सदर शाहिद कुरेशी अकील तथा समाज जनों ने कमरु अजनार का इस्तकबाल किया कार्यक्रम में उदयगढ़ से खलील मंसूरी अलीराजपुर से रमीज खां हाफीज इशाक चंदेरी आदि उपस्थित रहे। वही आम्बुआ के अमानुल्लाह पठान, असलम मकरानी, साजिद शेख, शब्बीर मोहम्मद, नवाब खान, अनीस कुरेशी, मजीद भाई, हमीद खान, लाल मोहम्म्द, रामचंद्र महेश्वरी, हासिम अली बोहरा, रोहित क्षीरसागर, रमेश बघेल, थान सिंह भयडिया आदि उपस्थित रहे समाजजनों ने इस मौक़े पर नियाज (लंगर) का आयोजन भी किया।