उमराली /अलीराजपुर- उमराली हाट बाजार में आये ग्रामीणो एवं व्यापारीयो को मतदान के संदेश को पहुचाने के लिए स्कुली छात्रों द्वारा भोगर्या ऩृत्या के माध्यम से ग्रामीण क्षैत्र की जनता में लोक सभा निर्वाचन 2019 देश के लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने एवं शतप्रतिशत मतदाताओ को मतदान के प्रति अपने कर्तव्य एवं अपने मत के अधिकार के महत्व को समझाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर शमीम उददीन तथा स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी राजेश कुमार जैन के निर्देशन में तथा सहायक आयुक्त् मीना मण्डलोई एवं जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कौरी के मार्ग में विकास खण्ड सोण्डवा के साप्ताहिक हाट बाजार उमराली में स्कूली छात्रो के द्वारा भोंगर्या लोक ऩृत्य के माध्यनम से ग्रामीणो को शतप्रतिशत मतदान प्रक्रिया में भाग लेने तथा मतदान कराने के लिए बालक/कन्याा मा0वि0 उमराली, हायर सेकण्ड्री स्कु्ल एवं एकलव्या आदर्श वि0 के छात्रो द्वारा भोंगर्या नृत्य- के माध्यम से हाट बाजार में आये ग्रामीणो को ऩृत्या कर अपनी ओर आकर्षित करते हुए सभी को मतदान करने के लिए अपने कर्तव्य एवं अपने मतदाधिकार के उपयोग को 19 मई 2019 को अनिवार्यत : करने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम की हाट बाजार में उपस्थित व्यापारीयो एवं ग्रामीणों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उपस्थित जनों ने ऩृत्य् का आनंद उठाया । भोंगर्या नृत्य दल एवं रैली का प्रारंभ एकलव्य आदर्श वि0 उमराली स्कूल प्रांगण से प्रारंभ कर मेन बाजार होते हुए छोटीवेगलगांव रोड तथा वहां से सोण्डवा रोड होते हुए पुन: एकलव्य आदर्श वि0 उमराली में वहां पर मुख्य अतिथि बीआरसी भंगुसिंह तोमर ने कार्यक्रम को सम्बो्धित करते हुए कहां की प्रत्येक मतदाता को अनिवार्यत: मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया साथ मतदान के दिन अनिवार्यत: अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए तथा जिनका नाम मतदाता सूची मे है उन्हे मतदान कराने की शपथ दिलाई । इस अवसर पर मधुबाला शर्मा सहायक परियोजना समन्वयक जेण्डर सर्वशिक्षा अभियान अलीराजपुर, एकलव्य आदर्श वि0 के प्राचार्य सुनिल दुबे, हासे के प्रभारी प्राचार्य केशरसिंह चौहान, बीएसी रायसिंह अवास्या्, कलसिंह डावर, कमावि के शाला प्रभारी सिलोमित रावत, शिक्षक गुलाबसिंह भिण्डें, पुर्णिमा व्यास, झेतरसिंह वास्केल, बीएलओ विकास राठौड, मेकसिंह कटारा, हेमलता बन्दौमड , मानकर सस्तिया, कालू डोडवा, दुरसिंह भिण्डे्, पीसीओ मोहनसिंह जमरा, पंचायत सचिव खुमानसिंह तोमर, सहायक सचिव कलमसिंह सस्तिया एवं छात्रवास अधिक्षिक विरेन्द्रसिंह रावत सहित संकुल केन्द्र उमराली के समस्त शिक्षक शिक्षिकाए एवं छात्र उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन जनशिक्षक मुवासिया डावर एवं आभार जनशिक्षक ठुनिया डावर ने व्यक्त किया ।
)