हरे भरे वृक्ष को सुखाने के लिए जड़ में डाला गया था केमिकल, एसडीएम की पहल पर वृक्ष की बचाई जिंदगी

0

कमलेश जयंत,
उदयगढ़। स्थानीय बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के सामने सड़क किनारे लगे हुए नीम के करीब 100 साल पुराने वृक्ष को सुखाने के लिए कतिपय अज्ञात लोगों ने पेड़ के जमीनी भाग को छील वह केमिकल युक्त पाउडर मिट्टी मे मिलाकर दबा दिया था । गुरु-शुक्र के दरमियान उक्त कृत्य को अंजाम दिया गया था।
जोबट एसडीएम अखिल राठौर के संज्ञान में आते ही उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए वृक्ष की जड़ में भरी हुई केमिकल युक्त मिट्टी को निकलवाया और हरे भरे वृक्ष की जान बचाई।पेड़ जिस मकान के आगे है वह बीते कई वर्षों से बंद पड़ा है। मकान मालिक को इस बात की कोई खबर ही नहीं जबकि आसपास के कुछ लोग एक दूसरे को शक की नजर से देख रहे थे। उड़ती हुई खबर जोबट एसडीम तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल राजस्व निरीक्षक बहादुर सिंह मकवाना, जनपद सीईओ पवन शाह तथा प्रभारी पंचायत सचिव सुनील गहलोत को मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का पता लगाने के निर्देश दिए। मौके पर पहुची राजस्व तथा पंचायत टीम ने पेड़ के आधार तल में भरी हुई केमिकल युक्त मिट्टी को बाहर निकाला। उन्होंने पंचनामा बनाकर आसपास के लोगों से कहा कि पेड़ को नुकसान पहुंचाते हुए किसी को देखा हो तो गोपनीय तौर पर उन्हें बता दें ।पेड़ का जीवन में महत्व बताते हुए उन्होंने वृक्ष बचाने की समझाइश भी दी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.