हरियाली अमावस्या के अवसर पर हुआ पौधारोपण

- Advertisement -

थांदला- हरियाली अमावस्या के पुनीत अवसर पर विशेष मुहूर्त में रामायण मंडल एवं युवा रामायण मंडल के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय मुक्तिधाम परिसर नोगामा नदी एवं अंतिम विश्राम स्थली पर पौधारोपण किया गया l
इस अवसर पर अखिल भारतीय रामायण मेला आयोजन समिति के संयोजक नारायण भट्ट भट्ट ने कहां की शिव पुराण में उल्लेख अनुसार यदि बेलपत्र की छांव में मृत देह को विश्राम करवाया जाता है तो केवल बेलपत्र के छांव से निकलने के मात्र से ही मुक्ति प्राप्त हो जाती है इसी तारतम्य में आज इस मुहूर्त में बेलपत्र ,पारस पीपल, नीम अर्जुन, आम , पीपल , करंज के पौधों का पौधारोपण विशेष फलदाई सिद्ध होता है l इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश भट्ट, हनुमान अष्ट मंदिर न्यास के अध्यक्ष अशोक अरोरा, रामायण मंडल के वरिष्ठ विजय सिंह राठौड़ नौगामा, कमलेश नागर, कुलदीप झाला, कमलेश जैन, गोपाल नागर, विवेक व्यास, धार्मिक आचार्य, समरथ प्रजापत ,युवा रामायण मंडल के संयोजक पार्षद रोहित बैरागी उपाध्यक्ष विपुल आचार्य, अध्यक्ष धवल अरोरा उपस्थित थेl
सभी के द्वारा संयुक्त रूप से इन पौधों को वृक्ष के रूप में पल्लवित करने हेतु संकल्प लियाl