हरतालिका तीज का सुहागनों महिलाओं ने रखा निराहर व्रत, की परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना

- Advertisement -

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
अखंड सौभाग्य के लिए किया जाने वाला व्रत हरतालिका तीज का त्योहार पर महिलाएं पतियों के लिए सुख-सौभाग्य की कामना की। इस दौरान माता गौरी की पूजा महिलाओं द्वारा की गई। तीज के लिए यह व्रत सभी सुहागनों ने निष्ठा के साथ रखती है। मान्यता है कि भगवान शंकर को पाने के लिए माता पार्वती ने इसी तरह का व्रत किया, जिसमें उन्होंने अन्न और जल तक ग्रहण नहीं किया था। इसलिए यह व्रत महिलाओं ने रखा और भगवान शिव पार्वती और गणेश की पूजा की जाती है सुबह से ही नगर की महिलाओं ने सारी तैयारी करके शुभ मुहूर्त में मंदिर जाकर पूजा अर्चना की व अपने पति व परिवार के लिए भोलेनाथ माता पार्वती वह गणेश जी प्रार्थना कर आरती उतारी, इसके बाद देर रात तक भजन कीर्तन चलते रहे।