हनुमान जयंती पर पूजा अर्चना कर की प्राथनाएं

0

जितेन्द्र वाणी@ नानपुर

आज नानपुर में हनुमान जयंती पर ग्राम के आस पास सोशल डिस्टेंशन व मास्क पहन के सभी मंदिरों में पूरी विधिविधान से पूजा पाठ किया गया । कलयुग के एक भगवान श्री राम के दूत बने हनुमानजी की जयंती पर पूरे जिले में कोरोनो महामारी से जिले वासियों को मुक्ति जल्द से जल्द मिले कोरोनो से पूरे जिले में अचानक मोते हो रही है, जिससे कई परिवार समाज आज दुःखी होकर परेशान हो रहा है कोई भी दुखी न हो सभी लोग हंसते हुए अपने परिवार के साथ सुखी रहे ऐसी प्राथनाएं हुई। प्रतिवर्ष अनुसार फाटा अनुमान मंदिर गोपाल गोशाला खेड़ा पति हनुमान जी मंदिर निलकढ़ेश्वर महादेव मंदिर पुलिस थाने के सामने अति प्राचीन श्री राम मंदिर आदि जगहों पर हनुमान जी का पाठ कर रामायण जी का पाठ भी रखा गया। सुबह हनुमान चालीसा का पाठ कर दिन भर पूजा व दर्शन का दौर चलता रहा कोरोनो कि वजह से भंडारा व भीड़ नजर नही रही, भक्त अलग अलग दर्शन करते दिखाई दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.