हनुमानजी के जन्मोत्सव पर निकलेगी विशाल शोभायात्रा, धार्मिक आयोजनों में जुटे धर्मावलंबी

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ गांधी आश्रम चौराहे पर विराजित संकट मोचन दरबार में पवन पुत्र राम भक्त श्री हनुमान के जन्म उत्सव पर कल 19 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है । उसके पूर्व विशाल चल समारोह आयोजित किया जा रहा है। हमारे संवाददाता को संकट मोचन हनुमान मंदिर आयोजन समिति द्वारा पुजारीचंद्रेश भारती ने बताया कि कल 19 अप्रैल को सुबह पूजा आरती के बाद लगभग 10 बजे विशाल चल समारोह निकाला जाएगा । इस चल समारोह के बाद दोपहर को मंदिर में पूजा अर्चना के बाद आरती की जाएगी। दोपहर 1 बजे बाद मंदिर प्रांगण में भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन होगा जिसमें प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हजारों की संख्या में भक्त हिंदू संस्कृति के अनुसार भंडारे की भोजन प्रसादी प्राप्त करेंगे । कस्बा आम्बुआ में के अतिरिक्त बोरझाड़, मोटाउमर, देकालकुआ, आगोनी, अडवाड़ा, झोरा, चिचलाना, हरदासपुर, आजाद नगर भाबरा, अलीराजपुर, जोबट उदयगढ़, नानपुर आदि स्थानों से भक्तों के आने की संभावना है जो कि प्रतिवर्ष आयोजन की शोभा बढ़ाते रहे हैं। आयोजन समिति ने भी ध्वनि यंत्रों (लाउडस्पीकर) के माध्यम से हनुमान भक्तों को आमंत्रण दिया गया है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.