अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट।
विदित हो कि जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बोकडिय़ा के पटेल फलिया में जैराम पिता राधलिया भील उम्र 50 साल निवासी बोकडिय़ा को पुराने विवाद को लेकर आरोपी कन्तरीया पिता सातलिया भील, सोलम पिता पातलिया भील, उगरिया पिता ढोकलिया निवासी बोकडिय़ा पटेल फलिया ने तीर मारकर हत्या कर दी, तभी से तीनों आरोपी फरार थे। आरोपियों को मुखबिर की सुचना पर चांदपुर पुलिस ने पकडऩे में सफलता प्राप्त की है।
अवैध शराब जप्त
जिले के आम्बुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आमझिरी में अवैध शराब को आरोपी काबु पिता नरसिंह भील निवासी आमझिरी ने अपने घर के बाहर 35 पेटी वास्को बियर चारे में छीपाकर रखी थी। जिसे की मुखबिर की सूचना पर आम्बुआ पुलिस ने जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने शराब जब्त कर आबकारी के तहत मामला दर्ज कर लिया।
शादी में नहीं बुलाने पर मारपीट
जिले के चांदपुर थाना क्षत्र के अंतर्गत ग्राम खोडिय़ाबड़ फलिया मोरधी पर फरियादी गोविन्द पिता चतरसिंह भीलाला उम्र 20 साल निवासी मोरधी को आरोपी छगनसिंह पिता जोगड़ा भीलालाए अभयसिंह पिता फुलजी भीलालाए अभयसिंह पिता फुलजी भिलाला, दसरिया भिलाला, सुभानिया ने शादी में नहीं बुलाने की बात पर फरियादी के पिता को गाली गलौच कर तीर कामठी पर चढ़ाकर मारपीट कर चोट पहुंचा कर परिवार के आ जानें से फरार हो गये। सुचना मिलने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वाहन दुर्घटना में 2 घायल
जिले के चन्द्रशेखर आजाद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मजरूह शारदा व फरियादी सबुर पिता कालू बिलवाल भील उम्र 30 साल निवासी नानी बोरियाली सिमाड़ा जिला दाहोद अपनी मोटरसाईकिल जीजे 03 एस 9008 को आरोपी चालक क्रमांक जीजे 05 इबी 694 ने तेज व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और टक्कर मार दी। जिससे फरियादी व उसकी पत्नी को सिर हाथ में चोट आई। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Trending
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया
- शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर; इस जगह प्रतिबंधित की गई शराब