हज किश्त जमा कराने की मियाद बड़ी

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ी खट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
हज कमेटी ऑफ इंडिया की बैठक में हज की दूसरी एवं अंतिम किश्त जमा कराने की तिथि बढ़ाने एवं लिए गए अन्य निर्णयों के संबंध में जनाब हाजी इनायत हुसैन कुरैशी अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा मध्यप्रदेश शासन) एवं सदस्य हज कमेटी ऑफ इंडिया अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार ने बताया कि 14 जून को हज कमेटी ऑफ इंडिया की बैठक संपन्न हुई इस बैठक में आज यात्रियों की हित में कुछ महत्वपूर्ण मददो पर अध्यक्ष द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किया गये जिन पर हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा निम्नानुसार निर्णय लिये और मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी जिलाध्यक्ष मोहम्मद हुसैन पाकीजा ने बताया कि हज 2017 की दूसरी एवं अंतिम किश्त जमा करने की अंतिम तिथि 19 से बढ़ाकर 10 जुलाई की दी गई। इस वर्ष हज यात्रियों को हज यात्रा पर जाने के पहले ही सऊदी अरब की मोबाइल सिम उपलब्ध कराई जाएगी। मक्का में रिहाइश हेतु केटेगरी के आवेदकों को ग्रीन केटेगरी मैं स्थान के चिन्हित नहीं होने के कारण कर्र द्वरा ग्रीन कैटेगिरी रिहाइश का वितरण किया जाएगा जिन आवेदकों को ग्रीन केटेगरी में जगह नहीं मिली उनको अंत की राशि हज यात्रियों को हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वरा बाद में लौटा दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.