अलीराजपुर live के लिऐ ” कटठीवाडा ” से गोपाल राठौड की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।
अलीराजपुर जिले के कलेक्टर जहां गुड गवनेंस के लिऐ चर्चित है वही उनके कुछ अफसर शाशन को पलीता लगाने से नही चूक रहे है कटठीवाडा विकासखंड के खंड चिकित्सा अधिकारी ने एक आयसर ( 407 ) भरकर विगत 8 सितंबर को कबाड बेच दिया । यह कबाड उर्फ भंगार छोटा उदयपुर ( गुजरात ) के एक व्यापारी को बेच डाला । अलीराजपुर live को इन कर्मचारीयों ने बताया कि सीबीएमओ के कहने पर हमने आयसर भरी थी ।
हजारों का सामान मात्र 3 हजार मे बेचा
अलीराजपुर लाइव के पास मौजूद जानकारी मे तीन पुराने बडे फ्रिज /तीन बडे पलंग / दो पंखे / चार स्टील ट्रे / बीस स्टील डब्बे / हेलोजन चार एंव अन्य सामग्री भंगार मे मात्र तीन हजार मे बेचना बता दिया गया जबकि यह सामग्री हजारो रुपये की थी अगर नियमानुसार विक्रय प्रक्रिया अपनाई जाती तो ।
यह बोले जिम्मेदार — मुझे जिला स्तर से पूछने की जरुरत नही थी मैने तीन हजार मे सामान बेचा है ओर राशि रोगी कल्याण समिती के खाते मे जमा करवा दी है – डा डोंगर सिंह चौहान ( सीबीएमओ कटठीवाडा )