हजारों का भंगार मात्र तीन हजार मे बेच डाला

0

अलीराजपुर live के लिऐ ” कटठीवाडा ” से गोपाल राठौड की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

IMG-20151004-WA0050

अलीराजपुर जिले के कलेक्टर जहां गुड गवनेंस के लिऐ चर्चित है वही उनके कुछ अफसर शाशन को पलीता लगाने से नही चूक रहे है कटठीवाडा विकासखंड के खंड चिकित्सा अधिकारी ने एक आयसर ( 407 ) भरकर विगत 8 सितंबर को कबाड बेच दिया । यह कबाड उर्फ भंगार छोटा उदयपुर ( गुजरात )  के एक व्यापारी को  बेच डाला । अलीराजपुर live को इन कर्मचारीयों ने बताया कि सीबीएमओ के कहने पर हमने आयसर भरी थी ।

हजारों का सामान मात्र 3 हजार मे बेचा

IMG-20151004-WA0049

अलीराजपुर लाइव के पास मौजूद जानकारी मे तीन पुराने बडे फ्रिज /तीन बडे पलंग / दो पंखे / चार स्टील ट्रे / बीस स्टील डब्बे / हेलोजन चार एंव अन्य सामग्री भंगार मे मात्र तीन हजार मे बेचना बता दिया गया जबकि यह सामग्री हजारो रुपये की थी अगर नियमानुसार विक्रय प्रक्रिया अपनाई जाती तो ।

IMG-20151004-WA0051

यह बोले जिम्मेदार — मुझे जिला स्तर से पूछने की जरुरत नही थी मैने तीन हजार मे सामान बेचा है ओर राशि रोगी कल्याण समिती के खाते मे जमा करवा दी है –  डा डोंगर सिंह चौहान ( सीबीएमओ कटठीवाडा )

Leave A Reply

Your email address will not be published.