स्‍कूल चले हम एवं दस्‍तक अभियान के साथ ही नशा मुक्ति अभियान की शुरूआत की

May

योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा
विश्‍व तंबाकु निषेध दिवस पर विकास खण्‍ड सोण्‍डवा में कलेक्‍टर शमीम उददीन के निर्देशन में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अलीराजपुर राजेश कुमार जैन की अध्‍यक्षता में विकासखण्‍ड स्‍तरीय स्‍कूल चले हम अभियान , दस्‍तक अभियान के साथ ही नशा मुक्ति के लिए संयुक्‍त रूप से शिक्षा विभाग से बीईओ , बीआरसी , संकुल प्राचार्य , हाई स्‍कूल , हायर सेकण्‍डरी , बीएसी , जनशिक्षक , एवं समस्‍त प्राथमिक एवं माध्‍यमिक शाला मे कार्यरत शिक्षको के साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की एएनएम , आंगनवाडी कार्यकर्ता आाशा कार्यकर्ता , पटवारी , कोटवार , सचिव , रोजगार सहायक, सहित अन्‍य विभाग के कर्मचारियो के लिए कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यक्रम की शुरूआत मुख्‍य अतिथि कलेक्‍टर प्रतिनिधि एवं सीईओ जिपं राजेश कुमार जैन , अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी मगन सिह कनेश , एसडीएम विजय कुमार मण्‍डलोई , डीईओ एवं डीपीसी सर्वशिक्षा अभियान विनोद कुमार कोरी , जनपद सीईओ मनिष भंवर एवं बीईओ डी एस सोलंकी ने मॉ सरस्‍वती का पुजन कर कार्यशाला की शुरूआत की ।
कार्यशाला मे उपस्थित सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी को संबोधित करते हुए सीईओ श्री जैन ने कहॉ की आप देश के सबसे सम्‍मानीय कर्मचारियो मे से एक हो आप मे वह काबीलियत है जो नामुमकीन हो उस कार्य को करने की क्षमता रखते हो । आप पर समाज की बहुत बडी जिम्‍मेदारी है लेकिन उतनी ही जिम्‍मेदारी समाज के हर व्‍यक्ति एवं बच्‍चो के माता पिता की भी है । स्‍कूल चले हम अभियान एवं दस्‍तक अभियान के तहत घर-घर सर्म्पक करते हुए शिक्षा की मुख्‍य धारा मे जोडने तथा स्‍वास्‍थ्‍य एवं कुपोषित बच्‍चो को चिन्‍हाकित कर स्‍वास्‍थ्‍य लाभ दिलाते हुए जिले के कलंक को मिटाना है । अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व श्री मण्‍डलोई के द्वारा विश्‍व तंबाकु निषेध दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए कहा की व्यसन करने वाले व्‍यक्ति की व्‍यक्तिगत हालत के साथ ही जमीन , जायदाद , घरबार सब बरबाद हो जाता है।जिससे वह आर्थिक रूप से बुरी तरह से कमजोर हो जाता है। यह हमारे समाज के लिए एक बहुत बडा कलंक है ऐसे अवसर पर हमको सामुहिक रूप से प्रयास कर जन जागृती लाने की जरूरत है ।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बडी ग्रेन्‍द्रा के सरपंच गुलाबसिह वास्‍केल के द्वारा सभी प्रकार के व्‍यसन नही करने की शपथ ली । स्‍वेच्‍छा से सभी प्रकार के व्यसन छोडने पर अतिथियो के द्वारा फुलमाला पहनाकर एवं सीटी देकर सम्‍मानित किया। साथ ही तहसील के लिए एम्‍बेसेडर के रूप में कार्य करेगें । साथ ही सभी उपस्थित जनो को अपर सीइओ श्री कनेश ने नशा नही करने के लिए शपथ दिलाई ।

विकास खण्‍ड स्‍तर पर हाइस्‍कूल एवं हायर सेकेण्‍डरी के टापर छात्रो एवं शिक्ष्‍ाको को किया सम्‍मानित

स्‍कूल चले हम अभियान के तहत विकास खण्‍ड में हाई स्‍कूल की परीक्षा के प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाले छात्र मानव पिता मिसरिया , उउमावि‍ सोण्‍डवा , द्वीतिय स्‍थान हिना पिता मिरखामसिह उमावि छकतला , त़तीय स्‍थान संदिप पिता सोनरसिह उमावि वालपुर एवं हायर सेकण्‍डरी मे प्रथम स्‍थान निलेश मेाहला उउमावि सोण्‍डवा , द्वीतिय स्‍थान प्रिति हटेसिह उमावि छकतला , एवं त़तीय स्‍थान वरसिह पिता किलांग शाउमावि बखतगढ को तहसील की मेरीट सूची में आने पर सम्‍मानित किया । साथ ही उत्‍क़ष्‍ठ परीक्षा परीणाम देने पर उमावि वालपुर एवं माडल स्‍कूल सोण्‍डवा को सम्‍मानित किया । अपने विषय में शतप्रतिशित परीक्षा परिणाम देने पर उत्‍कष्‍ट सेवा सम्‍मान से धर्मेन्‍द्र कटारा अध्‍यापक उमावि वालपुर , एवं लालसिह सोलंकी अध्‍यापक उमावि सोण्‍डवा को शिल्‍ड देकर सम्‍म्‍नीत किया। साथ ही लोक सभा निवार्चन मे मतदान केन्‍द्र क्रमांक 205 बडी वनखड में 90.71 सबसे अधिक के स्‍वीप प्‍लान के समस्‍त कर्मचारियो को सम्‍मानित किया । इस अवसर पर नायब तहसीलदार कुलभुषण शर्मा , बीआरसी भंगुसिह तेामर , एसडीओ एग्रीकच्लर श्री अलावा , बीएमओ मोहन सिह जमरा , बीएसी रायसिह अवास्‍या सहित समस्‍त विभागिय कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन बीआरसी भंगुसिह तोमर एवं आभार बीईओ डी एस सोलंकी ने माना।

)