गगन पंचाल, कल्याणपुरा
आज झाबुआ जिले के रामा विकासखंड के ग्राम पाड़लघाटी में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन कार्यक्रम के तहत सामुदायिक बैठक का आयोजन जिला स्वास्थ्य विभाग, एकजुट संस्था व मध्य प्रदेश वॉलंट्री हेल्थ एसोसिएशन के सहयोग से किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच राकेश गुणीया, मुख्य अतिथि संस्था से जिला समन्वयक नयन पाण्डेय, पंचायत सहसचिव बाबू मैडा, तड़वी खुनसिंघ डामोर, ए एन एम मन्नू बारिया, और गांव के पंच उपस्थित रहे ।गांव की महिलाएं और आशा सहयोगी सविता भाबर व सरला कतीजा और आशा कार्यकर्ताओ एवं पी एल ए टीम ने बैठक नंबर 1 एक से बैठक नंबर 7 का स्थानीय भाषा में नाटक करके दिखाया।बैठक समापन पर सरपंच महोदय द्वारा बताया कि बैठक बहुत उपयोगी रही जो निश्चित रूप से सभी के लिए सार्थक रहेगी। जिला समन्वयक द्वारा बताया कि इस कार्यक्रम की बैठकें गांव में हर माह होती है उसमें इस तरह से समझाया जाता है इसलिये आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में आया करें। साथ ही सरपंच से चर्चा अनुसार गांव में पानी की समस्या को देखते हुए गांव वालों की सहमती से तालाब बनाने का प्रस्ताव राज्य में भेजा है जो जल्द पास हो कर आने वाला है। गांव की ही वरिष्ठ महिला श्रीमती राधा बेन सिंगाड ने बताया कि मेरा पति केंसर से पीड़ित था और उनका देहांत हो गया इसलिए इन बैठकों से सीखा की धूम्रपान और तंबाकू का सेवन नही करना चाहिए ।कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक श्रीमती मंजू धाक, मनोहर मालवीय, व ग्रामीण जन का पूरा पूरा सहयोग रहा बैठक का संचालन आशा सहयोगी सविता भाबर द्वारा किया गया व आभार ब्लॉक समन्वयक मंजू धाक द्वारा व्यक्त किया गया।
)