स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु आयोजित हो रही पीएलए बैठक

- Advertisement -

 रितेश गुप्ता@थांदला

 थाँदला विकासखंड ग्राम खजूरी में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन PLA कार्यक्रम के तहत सामुदायिक बैठक का आयोजन जिला स्वास्थ्य विभाग व मध्य प्रदेश वॉयलेटर हेल्थ एसोसिएशन के सहयोग से किया गया।जिसमें राज्य से ज्ञानेश्वर मोदी, एकजुट संस्था से मनीष त्रिवेदी, सरपंच लीलाबेन, कैलाश डामोर, सचिव वीरेंद्र देवदा द्वारा आज पीएलए बैठक में सहभागिता की गई।

इस अवसर पर गांव की महिलाएं और आशा सहयोगी साधना डामोर व वर्षा पारगी, आशा कविता देवदा व पी एल ए टीम ने बैठक नंबर एक से बैठक नंबर 7 का स्थानीय भाषा में नाटक किया।बैठक समापन पर मोदी ने उपस्थित सभी ग्राम वासियों से किशोरी बालिका की शादी 18 साल के बाद करने व प्रसव नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में करवाने की बात पर जोर दिया, वही घर पर प्रसव नहीं करवाना की सिख दी। सरपंच लीलाबेन ने अपने गांव में किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर अस्पताल में इलाज करवाने की बात कही।इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक नयन पांडे ,ब्लॉक समन्वयक जाफर हुसैन, सेहतसखी मोना निनामा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा भूरिया व ग्रामीण जन का पूरा पूरा सहयोग रहा। बैठक की विस्तृत जानकारी आशा सहयोगी वर्षा पारगी द्वारा दी गई । आभार आशा सहयोगी साधना डामोर द्वारा व्यक्त किया गया।

 

)