स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने डॉ.प्रीतिबाला ने ग्रामीणों महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति दी रोचक जानकारियां

- Advertisement -

कुशाल तोमर, उमराली
अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ विकासखंड के ग्राम बड़ा इटारा में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन च्स्। कार्यक्रम के तहत सामुदायिक बैठक का आयोजन जिला स्वास्थ समिति अलीराजपुर और आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के सहयोग से किया गया जिसमें जिले से जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रीतिबाला राठौर एवं आसरा संस्था के संचालक शैलेष श्रीवास्तव, राज्य से आये कमलजीत कौर एकजुट संस्था से मनीष त्रिवेदी द्वारा आज पीएलए बैठक में सहभागिता की गई। गांव की महिलाएं और आशा सहयोगी राजू बाई मेडा, आशा सेना डुडवे और छोटूबाई ने बैठक नंबर एक से बैठक नंबर 7 का स्थानीय भाषा में नाटक करके दिखाया। बैठक में डॉ प्रीतिबाला राठौर ने उपस्थित सभी ग्राम वासियों से किशोरी बालिका की शादी 18 साल के बात करने व प्रसव नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में करवाने की बात पर जोर दिया घर पर प्रसव नहीं करवाना चाहिए बात पर अपने विचार रखे। संस्था प्रमुख श्रीवास्तव ने यह कार्यक्रम ने गांव की महिलाओं के द्वारा किया जा रहा है यह बहुत अच्छी बात है सभी महिलाएं इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लें इस बात पर जोर दिया। कमलजीत कौर मैडम ने सभी पुरुषों से अपने घर से महिलाओं को इस प्रकार की बैठकों में भेजने की बात कही व पुरुषों को हर प्रकार का सहयोग महिलाओं को करने का कहा। सरपंच माधव सिंह ने अपने गांव में किसी भी बालिका की शादी 18 साल से कम उम्र में नहीं हो इस बात पर जोर दिया। वहीं किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर अस्पताल में इलाज करवाने की बात कही। इस कार्यक्रम में डीसीएम मुकेश अजनार का पूरा सहयोग रहा उनके द्वारा स्थानीय भाषा में गांव वालों को बैठक के महत्व के बारे में बताया साथ ही बैठक में जिला समन्वयक मधुकर शर्मा ब्लॉक समन्वयक रुखसार शेख व रमेश मेढा का पूरा पूरा सहयोग रहा। बैठक की विस्तृत जानकारी बीसीएम अंकित राठौर द्वारा दी गई ।