अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा रही अलीराजपुर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर में सोमवार को डॉक्टर के आ जाने से क्षेत्रवासियों में हर्ष है। गौरतलब है कि पिछले कई माह से नानपुर स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होने से मरीज यहां पदस्थ आयुष डॉक्टर के भरोसे अपना इलाज करवा रहे थे। जब बीमारी गंभीर होती तो क्षेत्रवासियों को जिला मुख्यालय अलीराजपुर, समीपस्थ धार जिले में इलाज करवाने के साथ-साथ गुजरात की ओर रुख करना पड़ता था। इसके लिए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा तथा साथ ही साथ समय पड़ोसी राज्य गुजरात जाकर इलाज करने से मरीजों के साथ-साथ परिजनों को जमकर राशि खर्च करनी पड़ रही थी। अब जबकि कट्ठीवाड़ा से डॉ. पवन देवड़ा की नानपुर डॉक्टर के रूप में पदस्थापना हो चुकी है इसलिए क्षेत्र के मरीजों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए क्षेत्रवासियों ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.धोके के साथ स्वास्थ्य विभाग का आभार माना।