स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति के नारों से गूंजा नगर

0

इरशाद खान, बरझर
बरझर हाई स्कूल बलाक छात्रा वास कन्याआश्रम की छात्र-छात्राओं ने जब गांव की सडकों पर देश भक्ति नारे लगाते गुजरे तो गाव की गलियां देश भक्ति नारो से गूंज उठी। शासकीय व प्राइवेट स्कूल के छात्र एक साथ प्रभातफेरी में शामिल हुए नन्हे बच्चों में देशभक्ति का जुनून देखने लायक था। प्रभातफेरी गांव भ्रमण कर बालक प्राथमिक शाला पहुंची जहां पर प्राचार्य एके सक्सेना ने झंडा वंदन किया। इसके पूर्व बरझर पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी एसएस रघुवंशी ने सलामी देकर झंडा फहराया। पत्रकार भवन पर वरिष्ठ पत्रकार उमेश साहू, ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच सेजल बारिया ने झंडावंदन किया गया। प्रज्ञा प्ले स्कूल न्यू आदर्श विद्या मंदिर, शिवम पब्लिक स्कूल, संस्कार स्कूल, आदिम जाति संस्था व शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र पर भी झंडा फहराया गया। प्रज्ञा प्ले स्कूल पर बच्चों ने एक से बढक़र एक देशभक्त गित व भाषण देकर सभी का मन मोह लिया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हाजी हनिफ खान, महेश साहू, सरपंच सेजल बारिया, उप सरपंच हिमसिंह बारिया, प्रकाश राठौर, भावेश पंचाल, इस्माइल खान, कान्तिलाल प्रजापत, पत्रकार फिरोज खान (बबलू), उमेश राठौर, उमेश साहू, इरशाद खान कपिल सोनी शिक्षक गण व बडी संख्या में गण मान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.