स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने प्रस्तुत की देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां

May

अर्पित चोपड़ा, खवासा
देश का 72 वा स्वत्रंता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया ।खवासा के सभी शासकीय और निजी स्कूल के विद्यार्थियों ने सामूहिक प्रभातफेरी निकाली जिसने पूरे नगर का भ्रमण किया। प्रभातफेरी में विद्यार्थी स्काउट गाइड के मार्गदर्शन में चल रहे थे जो अनुशासन को दर्शा रहा था ।रैली में खवासा सरपंच रमेश बारिया, उपसरपंच कांतिलाल भटेवरा,पंच प्रदीप सिसोदिया, शंकरलाल प्रजापति, बसन्ती लाल पाटीदार औऱ सभी स्कूलो के प्राचार्य,शिक्षक और शिक्षिकाएं एवं खवासा चौकी प्रभारी केशर सिंह पांडव, एएसआई महावीर वर्मा, बहादुर सिंह पंवार, विजेंद्र यादव सहित स्टाफ भी साथ मे चल रहे थे । रैली का समापन कन्या स्कूल में हुआ,जहाँ पर मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह राठौड़, विशेष अतिथि जनपद उपाध्यक्ष राजेन्द्र भगत और सरपंच रमेश बारिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत हुई । कार्यक्रम में सभी स्कूलो के बच्चो द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई । सत्य साईं कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा “भगत सिंह का बलिदान” थीम पर शानदार प्रस्तुति दी गई जिस पर उपस्थित सभी लोगों ने ने तालियों से स्वागत किया।

यशवंत घोड़ावत प्रतिभा सम्मान से किया सम्मानित

कार्यक्रम के बिच पत्रकार जगत के पितृ पुरुष यशवंत घोड़ावत की स्म्रति में पंचम प्रतिभा सम्मान समारोह भी जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजय भटेवरा द्वारा रखा गया जिसमे खवासा क्षेत्र की नो हाई स्कुल व चार हाई सेकण्डरी मे क्रमशः प्रथम आने वाले को 1555 व द्वतीय स्थान पर आने वाले को 1111 रुपए का चेक़ जिला पत्रकार संघ की नगर इकाई द्वारा दिया गया । इसमें आयुष पिता रमेश देवदा, बबली पिता किशोर मकवाना, मनीषा पिता कुँवरसिंह नलवाया, यश पिता योगेश मोदी को चेक़ औऱ प्रतिभा सम्मान पत्र अतिथियों द्वारा दिया गया । जिला पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष संजय भटेवरा ने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में नायब तहसीलदार केसर सिंह हाड़ा, बालक प्राचार्य अरविंद तिवारी, कन्या प्राचार्य मानसिंह राजपथ, शेतामनल लोहार, आनंदीलाल पटेल, हीरालाल पटेल, नंदलाल मेंण, पूर्व सरपंच जैनी बाई, नन्नू बोहरा, शंकरलाल प्रजापत, भेरू डिंडोड आदि उपस्थित थे।