स्वच्छता पखवाड़े तक ही सीमित है ग्राम पंचायत, गंदगी से परेशानी बढ़ी

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
अलीराजपुर जिले के नानपुर ग्राम पंचायत द्वारा बनाये जा रहे खंडवा बड़ौदा मुख्य मार्ग से जुड़े पुराने बस स्टैंड मार्ग का नवीनीकरण प्रस्तावित कर सड़क व पुल का काम तो लाखों की लागत से शुरू कर दिया गया, किन्तु घटिया व मिलावटी मटीरियल से निर्मित उक्त निर्माण अभी से दोयम दर्जे के सामने आ रहे हैं। नालियों की उचित निकासी, कूड़े का सही प्रबंधन,मल निकासी जैसा विकल्प पंचायत के सुधिजन व सब इंजीनयर, ठेकेदार ने भी नहीं देखा। जिसके चलते धूल, मिट्टी, हवा, बदबू के साथ जान लेवा मच्छर के आने से आसपास के ग्रामीणजन व दुकानदार परेशान हो रहे है। वहीं पुल बनाते समय नाली की उचित निकासी नही देने से आम जनता, सामाजिक, धार्मिक गतिविधियों में सम्मिलित होने का एक ही रास्ता होने से रहवासी परेशान है। ठेकेदार अपनी मन मानी करते हुए चला गया। अब इस गंदे पानी से बीमारियां पैदा हो रही है। रात में मच्छरों का प्रकोप बढ़ते जा रहा है। कोरोनो के मरीज गुजरात व इंदौर में जा कर ईलाज करा रहे हैं। स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन कर गन्दगी व निकासी रास्ते पर दिन भर में सैकडो वाहन व अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित पंचायत के नुमाइन्दे भी गुजरते है। इस पर जिम्मेदारों को सुध लेने की अभी जरूरत नहीं है। रहवासी सहित ग्रामीणों ने आगामी चुनाव में अपने मत का सही उपयोग करना और जिला प्रसाशन को समस्या से रूबरू अवगत कराने का तय किया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.