स्वच्छता का संकल्प लेकर छात्र-छात्राओं ने दी दीनदयाल सामान्य-ज्ञान प्रतियोगिता

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
राष्ट्रीय चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में ‘मेरे दीनदयाल’ अंतर्राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता नानपुर नगर आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिए भाजपा के युवा नगर अध्यक्ष अखिलेश वाणी व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम मेंं बीएस कनेश के मार्गदर्शन में मोहन पाटीदार ने उपस्थित बच्चों को प्रधानमंत्री के आव्हान में अपने आसपास के स्थान को साफ रखने व दूसरे को भी स्वच्छ रखने को प्रेरित संकल्प दिलवाया संकल्प में कहा कि में हर दिन महीने और वर्ष में कुछ समय स्वच्छता के लिए दूंगा जिससे कि मेरा समाज और नगर स्वच्छ और स्वस्थ रहे। परीक्षार्थी जब परीक्षा देकर निकले तो उन्होंने खुशी अपने अनुभव सांझा किए। कक्षा 12वीं के महेश ने बताया कि यह परीक्षा हमारे लिए प्रेरणा स्वरूप है हम बहुत सी बातों से अनजान थे जो कि इस परीक्षा से हमें ज्ञात हुई। वही कक्षा 9वीं की छात्रा सुनीता ने बताया कि हम छात्र-छात्राओं के लिए जो योजनाएं प्रारम्भ हुई उसके बारे में भी जानकारी प्राप्त हुई। साथ ही कक्षा 8वीं के छात्र राकेश तो इस परीक्षा से इतने खुश हुए की वह तो कहने लगे कि ऐसी परीक्षा हर वर्ष होनी चाहिए जिससे कि हमें इतनी कम उम्र में इतनी जानकारी का ज्ञान प्राप्त हो सके। इस अवसर पर सरपंच समरथ सिंह मौर्य, विजय वाणी, विवेकानंद गुप्ता, अखलेश वाणी, डिम्पू राठौड़, देवेंद्र सोनी, गोलू राठौड़, रिजवान शेख, जितेंद प्रसाद वाणी, आशीर्वाद माली, शैलेन्द्र वाणी के साथ युवा मोर्चा और भाजपा के कार्यकर्ता और स्कूल स्टाफ मौजूद था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.