स्टूडेंट पुलिस कैडेट के आयोजन में एएसपी सीमा अलावा ने बच्चों को दी अनुशासित-शिष्टाचार का पालन कर बेहतर कल के निर्माण की सीख

0

फिरोज खान, अलीराजपुर
शासकीय उ.मा.वि. नानपुर में पुलिस विभाग के द्वारा एसपीसी (स्टूेंड पुलिस कैडेट) का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त योजन भारत सरकार द्वारा प्रयोजित होकर मप्र के 30 जिलों में आयोजित की गई जा रही है जिसमें जिला अलीराजपुर को भी सम्मिलित किया गया है । उक्त कार्यक्रम हेतु प्रत्येक स्कूल में जाकर क्लास लिया जाना संभव नहीं होने से चयनित 3 स्कूलों का एक ग्रुप बनाया गया तथा इन्हें एक ही हॉल में बैठाया जाकर क्लास ली गई जिसमें पुलिस के बेसिक स्ट्रक्चर, पुलिस विभाग की सेवा में आने के लिये क्या, किस प्रकार की प्रक्रिया होगी। आरक्षक, उप निरीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक और आयपीएस चारों कैडर में भर्ती के अलग-अलग प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। चर्चा के दौरान अलीराजपुर की शिक्षा की स्थिति पर भी संवाद किए। आयोजित कार्यक्रम में चयनीत स्कूली बच्चों को पुलिस विभाग में वर्तमान चल रही गतिविधियों से अवगत कराया गयाए जिसमें यातायात नियमों से लेकर इनके क्रियान्वयन की समस्त प्रक्रियाओं को डॉयल- 100 वॉयरलेस के संबंध में तकनीकी पहलुओं से रूबरू कराया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा के द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली से एवं बच्चों को आगे बढऩे के लिये आज से ही अनुशासित, शिष्टाचार जैसे गुणों का पालन करने हेतु अग्रेसित किया जिससे वे बेहतर कल का निर्माण करेंगे तथा एक अच्छे समाज की परिकल्पना को साकार करेंगे। एएसपी अलावा ने बताया गया कि उक्त कार्यक्रम के अगले चरण में माह अक्टूबर में सामान्य ज्ञान एवं खेलकूद गतिविधि का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में सम्मिलित बच्चों एवं उपस्थित शिक्षको को एएसपी सीमा अलावा के द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट का परिचय पत्र एवं केप का वितरण भी किया गया। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एक छात्र प्रवीण पिता दरियावसिंह निवासी मोरी फलिया नानपुन ने भविष्य में पुलिस आरक्षक में भर्ती होने संबंधी जिज्ञासा व्यक्त की जिस पर एएसपी सीमा अलावा के द्वारा छात्र प्रवीण को अनुशासित होकर प्रतिदिन व्यायाम की समझाइश दी गई साथ ही छात्र प्रवीण की कम हाइट होने से आवश्यक सलाह दी गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान शा.बा.उ.मा.वि. नानपुर, शा.कन्या उ.मा.वि. नानपुर एवं शा.मा.वि. राजावाट स्कूल के कुल 60 बच्चो एवं उक्त स्कूलों के शिक्षकगण बी कनेश, भरत कुमार नामदेव, भारतसिंह बघेल,राकेश वाणी, मुकामसिंह कनेश एवं कैलाशचंद्र राठौर खेल विभाग से जिला खेल अधिकारी निनामा, थाना प्रभारी नानपुर उनि ईशवरसिंह चौहा, प्रआर कालूसिंह, प्रआर शैलेन्द्र आर मनोज उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.