सोशल डिस्टेंस की उड़ाई धज्जियां, कहीं भारी न पड़ जाए लापरवाही

0

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
दो दिनों से लगातार मिल रही छूट से महामारी कोरोना का डर सता रहा है। व्यापारियों व ग्रामीण सोशल डिस्टेंस की उड़ाई धज्जियां सरेआम उड़ा रहे हैं। व्यापारी बगैर मास्क लगाए व्यापार कर रहे हैं तो कई व्यापारियों की दुकानों पर सैनेटाइज भी नहीं है जबकि दूसरी ओर शासन ने महामारी के दृष्टिगत अहतियात के तौर पर मास्क लगाकर व्यापार करने के साथ ही दुकानों को सैनेटाइज करने के निर्देश दे रखे हैं, जबकि दुकानों ने शासन के निर्देशों को ताक में रख अपना व्यापार करने में मशगुल हैं। वहीं ग्रामीणों का हुजूम भी बाजारों में अब उमडऩे लगा है। ग्राम के बुद्धिजीवियों को भय है कि कहीं इस तरह का अनलॉक जिलेवासियों को भारी न पड़ जाए। प्रशासन को इस ओर सख्त कदम उठाने होंगे। वहीं जिले से ओवरलोड होकर डम्पर भी निकल रहे हैं जिनकी भी जांच होना चाहिए। वहीं बाइक सवार दो-दो, चार-चार सवारियां बाइक पर बैठाकर नगरों में घूम रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.