सोनाणा खेतलाजी और सच्चियाय माता के जयकारों से गूंज उठा मंदिर, महाआरती-महाप्रसादी के बाद धर्मशाला निर्माण का हुआ मुहूर्त

0

लोकेन्द्र चाणोदिया, बामनिया
पेटलावद रोड स्थित भैरव नगर में सांचल सोनाणा तीर्थ धाम पर  सोनाणा खेतलाजी भैरूजी ट्रस्ट के तत्वाधान् में शनिवार को श्री सोनाणा खेतलाजी भेरूजी का जन्मोत्सव ‘भैरव कालअष्टमी महोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई।
इस अवसर पर माताजी और भेरूजी मंदिर पर विद्युत सज्जा की गई और गुब्बारों से आकर्षक रूप से सजाया गया। शुभ मर्ुहूत में श्री सोनाण्ाा खेतलाजी भैरूजी की प्रतिमा का पंचाम्रत से पक्षाल कर चौला, इत्र, फूल, बालभोग आदि चढ़ाया गया। जिसके बाद 12.39 पर खेतलाजी को पालना झूलाकर जन्मोत्सव मनाया गया। संगीतमय भक्ति में सुप्रसिद्ध भजन गायक गोपाल शर्मा एंड पार्टी, रतलाम द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिस पर श्रद्धालु जमकर थिरके।
108 दीपकों से हुई महाआरती
सच्चियाय माता की महाआरती के बाद भेरूजी की 108 दीपकों से महारआरती की गई। जिसका लाभ अजय शांतिलाल मेहता परिवार रतलामने लिया। इसके बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जन्मोत्सव पर भक्तों ने खेतलाजी और माताजी के जयकारें लगाते हुए पुष्पवर्षा कर एक-दूसरे को कंकू के छापे लगाए।
इस अवसर पर धर्मशाल निर्माण का मर्हुत भी किया गया। समस्त कार्यक्रम खेतलाजी के परम भक्तराज व तीर्थ के गादीपति विवेक लुणावत की देखरेख में संपन्न् हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में कांतिलाल वागरेचा, भवरलाल बाफना, प्रवीण मेलीवार, मयंक बाफना, अर्पित लुणावत, पंकज जैन, अभय मूणत, लोकेंद्र परमार, पवन राठौर आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर बाहर से भी आए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.