सेन समाज अलीराजपुर ने श्री सेन जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाया, शोभायात्रा निकाली, उत्कृष्ट समाजसेवियों का हुआ सम्मान

0

आलीराजपुर Live Desk

संत शिरोमणी श्री श्री सेनजी महाराज की 722वी जयंती सेन समाज अलीराजपुर द्वारा बहुत ही उल्लासपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर बेंड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा श्री रणछोड़राय मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ की गई। शोभायात्रा में भगवान श्री सेनजी महाराज का सुंदर चित्र आकर्षक बग्घी में शोभायमान था। शोभायात्रा में समाजजन पुरूष व महिलाएं व बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए, जो रास्ते में अनेक स्थानों पर गरबा नृत्य कर प्रसन्नता व्यक्त की गई। कई स्थानो पर शोभायात्रा का स्वागत भी हुआ। नगर के प्रमुख मार्गों से होकर यह जुलूस रामदेव वाटिका कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। यहां भगवान सेनजी महाराज गुणगान सभा की गई। आमंत्रित अतिथियों ने सर्वप्रथम संत श्री सेनजी महाराज के चित्र का पूजन अर्चन कर आरती की। इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजजनों को अपनी शुभकामनाएं दी। नगरपालिका अध्यक्ष रितेश डावर ने कहा कि भगवान श्री सेनजी महाराज अलीराजपुर नगर पर कृपा बनाये रखें, हमारे सभी नगरवासी खुशहाल रहें। राठौड़ समाज अध्यक्ष किशन राठौड़ ने कहा कि सेन समाज ने बड़ी उदारतापूर्वक यह आयोजन किया है, जो अपने आप में अनूठा होकर सराहनीय है। फिल्मकार अनिल तंवर ने कहा कि सेन समाज के समक्ष सभी व्यक्ति अपना सर झुका लेते है, यह बहुत बड़ी बात है। सामाजिक कार्यकर्ता व एडवोकेट सुधीर जैन ने कहा कि श्री सेन समाजजन समाज में खुबसूरती फैलाते है। ये अपनी विशिष्ट शैली द्वारा पुरुषों व महिलाओं की शारिरीक खुबसूरती में अभिवृद्धी करते है। यह अनुपम होकर देश के सभी समाज को इनकी बहुत बड़ी सेवा है। कांग्रेस जिलाध्य्श ओमप्रकाश राठौर ने कहा कि सेन समाज बहुत ही शांतिप्रिय एवं अनुशासन पसंद समाज है। कार्यक्रम को समाजसेवी व पार्षद संतोष थेपड़िया व गायत्री परिवार के साधक ग्यारसीलाल भाटीया ने भी बेहतर तरीक़े से अपनी बात रखी ओर देश की सद्भाविक एकता में सेन समाज के योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। इसके बाद समाजजनो द्वारा पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष रितेश डावर, पार्षद ओमप्रकाश राठौर, सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर जैन, पार्षद संतोष थेपड़िया, किशनलाल राठौड़, अनिल तंवर, आनंदानंदजी महाराज के प्रतिनिधि नारायण मोदी, सेन समाज महिला संगठन, युवा सेन संगठन, जोबट व नानपुर सेन समाज को शिल्ड एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान भी किया । इस अवसर पर नानपुर, जोबट, आम्बुआ, बोरझाड़, उमराली, छकतला के समाजजन भी उपस्थित थे। शोभायात्रा के दौरान पुलिस व नगरपालिका प्रशासन ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी सुधीर जैन ने किया तथा आभार नवीन सेन ने माना ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.