आजाद नगर के छात्रों ने फहराया परचम, उत्तीर्ण विद्यार्थियों ने किया नाम रोशन

May

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

हाल ही में घोषित हुए बोर्ड परीक्षा परिणाम के तहत कट विद्यालय के कक्षा-12वीं के छात्र राजन लक्ष्मण एवं पीयूष अखिलेश जायसवाल ने विज्ञान संकाय के तहत् गणित विषय के साथ  जिले में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर परचम लहराया उत्कृष्ट विद्यालय चंद्र शेखर आजाद नगर के प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह ने बताया कि कोरोना काल के बाद पहली बार आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के तहत उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर के छात्र राजेंद्र लक्ष्मण आचार्य ने 500 में से 470 अंक प्राप्त कर 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि संस्था के ही छात्र पीयूष अखिलेश जायसवाल ने 500 में से 459 अंक प्राप्त कर 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राजन लक्ष्मण आचार्य व पीयूष जायसवाल ने बातचीत में बताया कि वे कोरोनाकाल के बाद भी विद्यालय स्तर पर  शिक्षकों के प्रयास से चलाई जा रही ऑनलाईन कक्षाओं के चलते निरंतर अभ्यास करते रहे। उन्हें उम्मीद थी की प्रदेश की प्रावीण्य सूची में भी अपना स्थान बनाएंगे। लेकिन जिले की प्रावीण्य सूची में ना आने पर भी खुश हैं| दोनों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी विद्यालय शिक्षकों व माता पिता को दिया।

राजन के पिता लक्ष्मण आचार्य नगर बस स्टेंड पर आइस्क्रीम व कुल्फी का ठेला लगाते हैं। जबकि पीयूष के पिताजी पेशे से इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यवसायी हैं। छात्र राजन आचार्य आगे की पढाई कर ऐरोनिटिकल इंजीनियर बनना चाहता हैं। जबकि पीयूष जायसवाल आईएएस की तैयारी करना चाहता हैं। विद्यालय के विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा| जबकि आर्ट विषय का 68 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। बोर्ड परीक्षा में राजन,पीयूष व उत्तीर्ण विद्यार्थियों की सफलता पर सांसद प्रतिनिधि व पूर्व विधायक माधौंसिह डावर, नपा अध्यक्ष निर्मला डावर, बीईओ विनोद कुमार कोरी, बीआरसी राजेन्द्र बैरागी, संस्था प्राचार्य निलेश शाह, वरिष्ठ शिक्षक शाहीद मोहम्मद शेख,आनंद ताहेड़,रमेश डावर, रतनसिंह रावत,मुकेश मंडलोई,हेमेन्द्र गुप्ता,मनोज सोनी,आशीष सोनी,शेखर कुशवाह,राधेश्याम बिरला, चेतन चौहान,रंजना भाबर,सेवंता कनेश,शिवांगिनी गौड़,शीतल मोहनिया,अतिथि शिक्षक राजू भिंडे, शिक्षिका स्वाति त्रिवेदी,प्रिती मोढिया,अर्चना बैरागी ने बधाई दी।

————–

तन्वी ने मैरिट में प्राप्त किया स्थान

नगर के आटोमोबाइल व्यवसायी धर्मेंद्र जायसवाल की बेटी व डान बास्को स्कूल की छात्रा तन्वी धर्मेंद्र जायसवाल ने कामर्स विषय से 500 में से 468 अंक के साथ 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कामर्स विषय की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तन्वी ने बताया कि  कोरोना काल के दौरान भी नियमित अध्ययन व शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन से उन्हें यह सफलता मिली हैं। अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक-शिक्षिकाओं और माता-पिता व अपनी बहन को दिया।

———-

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 10 वीं का परिणाम 87 प्रतिशत एवं 12 वीं  की छात्राओं का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर की छात्राओं का माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। संस्था का कक्षा दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 87 प्रतिशत और कक्षा बारहवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं की छात्रा नौसीन इरफान एलची ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं हिना कालूसिंह भाबर ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा बारहवीं कला संकाय की छात्रा चेताली रविंद्र ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं हर्षनी अशोक ने 72 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार से विज्ञान संकाय में छात्रा जोशना जवा ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं रोशनी भंगड़िया ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संस्था में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। संस्था के प्रभारी प्राचार्य देवेंद्र कुमार बैरागी सहित स्टाफ के लालसिंह बामनिया, गोपालकृष्ण राठौर, निर्मला कनेश, बतुल सैफी, शरीफ शेख, राहुल खेरिया, राधा बघेल, राहबाई कलेश, मीना राठौर, सुनील बैरागी पुष्पेंद्र गुप्ता दर्शना गुप्ता, अरविंद हाड़ा, ज्योति गोयल ने छात्राओं को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

स्थानीय परीक्षा कक्षा 9 वी और ग्यारहवीं का रिजल्ट भी घोषित- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में 29 अप्रैल 2022 को कक्षा 9 वी और 11 वी का वार्षिक परीक्षाफल 2022 खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी एवं बीआरसी राजेंद्र कुमार बैरागी के कर कमलों द्वारा जारी किया गया। छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। अपना अपना रिजल्ट प्राप्त कर सभी छात्राएं बहुत खुश दिखाई दी। शाला में कक्षा 9 वी का परीक्षाफल 86 प्रतिशत और कक्षा 11 वीं का 85 प्रतिशत रहा। कक्षा 9 वी की छात्रा रिया दिलीप चौहान प्रथम और गुड्डी उदयसिंह जमरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 11 वी में प्रथम स्थान पर छात्रा दर्शना पोपटलाल और द्वितीय स्थान पर संस्कृति महेशचंद्र अरोड़ा रही।