सेजावाडा बनेगा औद्योगिक क्षेत्र, 5 करोड़ के कार्यों का विधायक चौहान ने किया भूमिपूजन

0

अलीराजपुर लाईव से बरझर से इरशाद खान की रिपोटॅ

अलीराजपुर विधायक नागर सिह चौहान ने नवीन औधोगिक क्षेत्र के शुभारंभ अवसर पर कहा की आजाद नगर मे बडे-बड़े कार्यक्रम होते थे तो इस सेजावाडा की सरजमीन पर हैलीकोप्टर ऊतरा करता थे । हम दोनो विधायक ने इस सेजावाडा मे इतनी सरकारी जमीन होने के चलते इसे औधोगिक क्षेत्र बनाने का सपना देखा ओर आज ये साकार हो गया है। ये जमीन का उपयोग हो इसलिये हमने प्रयास  कर आज पाच करोड का आज भुमिपुजन किया। आप लोग जानते है। आदिवासी की जमीन गेर आदिवासियो को नही बचने के नियम के चलते आज बाहर के लोग आकर हमारे क्षेत्र मे उधोग नही लगा पा रहे थे । इसलिये कम लागत मे सरकारी जमीन देकर यहा के लोगो को रोजगार मिले यही हमारी मंशा है। आज से मुख्यमंत्री ने असंगठित मजदूर का पंजीयन हो रहा है। आप लोग 18 साल से 60 साल तक के बुज़ुर्ग का पंजीयन ग्राम पंचायत मे जाकर करवाये जिससे आपको अनेको लाभ भी ले सकते है।
माधवसिह डावर ने कहा की एमपीआईजीसी स्थापित करने जा रहे है। 10 हजार स्कायर फीट मे कम दाम मे जमीन दि जायेगी साथ ही 24 घण्टे आपको औधोगिक क्षेत्र मे बिजली मिलेगी यदी आप को साबुन बनाने , वेेलडिंग , चीनी बतन, दाल मील , अगरबत्ती , शादी ब्याह मे चलने वाले दोनल पत्ते व ग्लास बनाने जेसे के उधोग लगा सकते हैं। आज हमारी सरकार 20 रूपये किलो ख़रीद कर 1 रूपया किलो आपको दे रही हे । ऐसी अनेक योजना है। सेजावाङा मे नमॅदा का पानी लाने की बात जो हमने की हे ऊसका काम ककराना नमॅदा से चालु हो गया है।आने वाले समय मे उसी पानी से खेत हरे भरे दिखेगे ओर हमारे परिवार मे खुशी आयेगी ।
महाप्रबंधक जिला औधोगिक अधिकारी एस के मण्ङलोई ने कहा की जिले का पहला ओधोगिक क्षेत्र सेजावाङा मे 20 हेक्टर भुमि हे । अभी 8 हेक्टर भुमि पर नये ओधोगिक स्थापित होगे । जिससे हम लोगो को रोजगार दे सके । उधोग लगाने वालो को 10 हजार स्कायर फीट से 20 हजार स्कायर फिट जमीन कम दाम मे लघु उधोग व मध्यम उधोग के लिये युवाओं को दि जायेगी । इसके लिये ओनलाईन आवेदन बुलाये जायेगे । कुछ उधोग मे शासन की तरफ से 40% अनुदान भी मिलता हे । मुख्यमंत्री योजना मे 2 करोङ तक लोन दे रही हे । जिसमे 15% सब सिङी देने की योजना भी हे । मण्ङलोई ने कहा की दोनो विधायक की देन से आज सेजावाङा मे औधोगिक क्षेत्र बनाने मे सहयोग रहा हे ओर आगे भी सहयोग मिलने की मंशा जाहिर की। इस औधोगिक क्षेत्र को ङोयलोप करने के लिये कार्यपालन यांत्रिकी सेवा विभाग ऐजेन्सी रहेगी। कार्यक्रम  का संचालन रमाकान्त पाटीदार व आभार कायॅपालन यंत्रीग्रामीण यात्रिकी सेवा एस एस झानिया ने माना।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, एसङीएम राजेश मेहता , आरईएस ईएसएस झानिया , जनपद सीईओ मनोज निगम, मनीष शर्मा , हुजेफा असद , चन्दुलाल साहू, राकेश नलवाया , सरपच निलेश गणावा, धर्मेंद्र जायसवाल , एसडीओ आरएस चौहान , ठेकेदार देदाराम आदि विशेष रूप से मौजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.